सीमित ओवरों के मैच में सिक्सर लगाना भी बेहद जरूरी चीजों में से एक है। किसी भी टीम के बैट्समैन को अगर टीम का स्कोर एक बॉल में ही बदलना है तो सिक्सर लगाने से काम चल जाता है। अगर क्रिकेट इतिहास को देखा जाए तो कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने अपने कॅरियर में 100 से भी ज्यादा छक्के लगाए। मगर आपको बता दें ऐसे क्रिकेटर्स भी इतिहास में दर्ज हैं जो पूरे कॅरियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। आइए जानते हैं 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो अपने वन-डे कॅरियर में नहीं लगा पाए एक भी छक्का- 1. कॉलम फर्गूसन (ऑस्ट्रेलिया)- कॉलम फर्गूसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 2009 में की थी और कुल 30 वनडे मैच खेले। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मैच पांच साल पहले खेला था। टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 40 से अधिक की औसत से कुल 663 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। (Image Credit: ESPNCricinfo) 2. जेओफ्रे बॉयकाट ( इंग्लैंड)- पूर्व बल्लेबाज जेओफ्रे बॉयकाट को इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। हालांकि उन्होंने अधिकतर टेस्ट मैच ही खेले हैं मगर 36 वनडे मैच भी उनके खाते में जाते हैं। वनडे में उन्होंने 1000 से भी ज्यादा रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। (Image Credit: ESPNCricinfo) 3. थिलन समरवीरा (श्रीलंका)- दायं हाथ के बल्लेबाज थिलन समरवीरा ने कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसे बल्लेबाजों के सहयोगी के रूप में शानदार काम किया। वह टेस्ट के शानदार खिलाड़ी थे मगर वन-डे में अपना जादू नहीं दिखा पाए। उन्होंने 12 साल के कॅरियर में 53 ODI खेले। उन्होंने कुल 862 रन बनाए जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं है। (Image Credit: ESPNCricinfo) 4. डियोन इब्राहिम (जिम्बाब्वे)- डियोन इब्राहिम को टेस्ट और वनडे दोनों के बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 29 टेस्ट और 82 ODI खेले। उन्होंने चार अर्धशतक जड़े और 121 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा, मगर वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए। (Image Credit: ESPNCricinfo) 5. मनोज प्रभाकर (भारत)- मनोज प्रभाकर ने 130 वनडे मैच खेले जिसमें वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए। वह भारतीय टीम के लिए 1984 से 1996 के बीच खेले। उन्होंने 130 से भी ज्यादा वनडे मैचों में हिस्सा लिया और 2 शतक व 11 अर्धशतकों के साथ 1858 रन बनाए। (Image Credit: ESPNCricinfo)