-
महेंद्र सिंह धोनी के पास वैसे तो कई बाइक्स और कारे हैं। उन्हें बचपन से ही स्पोर्ट्स बाइक का शौक रहा है। धोनी की इस बाइक की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फिलहाल भारत की सबसे तेज चलने वाली बाइक है। बता दें कि धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में धोनी ने लिखा था कि आखिरकार इंतजार पूरा हुआ लेकिन उसे इस बाइक पर उसकी फर्स्ट राइड देने के लिए अभी कुछ महीने और इतंजार करना होगा। इसके अलावा उनके पास उनके पास मोटरसाइकल्स का अच्छा खासा कलेक्शन है जिसमें कॉन्फेडरेट हैलकैट X132, दुकाती 1098, कावासाकी निंजा ZX14R, हार्ली डेविडसन फैटबॉय और यामाहा YZF600 थंडरकैकट शामिल हैं।
-
बॉलीवुड के मोस्ट फिटनेस फ्रीक और मैस्कुलर बॉडी बिल्डर जॉन अब्राहम के बारे में तो सभी जानते हैं कि वे बाइक्स के फैन है। जॉन के पास भी बाइकों का अच्छा कलेक्शन है। जॉन की मनपसंद बाइक सूजूकी-GSX 1300R है जिसकी कीमत 45 लाख रूपए है और बाइक की इंजन पावर है 1649CC । इसके अलावा जॉन के पास यमहा V-Max भी है, जिसकी कीमत 30 लाख है। लेकिन उनकी सबसे महंगी बाइक Suzuki GSX-1300R की कीमत 16.45 लाख रुपये बताई जाती है। वे यामाहा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
-
संजय के अलावा शाहिद कपूर के पास भी 15.10 लाख रुपए वाली Harley Davidson Fat Boy है।
-
बॉलीवुड के दबंग खान भी बाइक्स का शौक रखते हैं। सलमान के पास Suzuki Intruder M1800 RZ के लिमिटेड एडिशन की कीमत 15 लाख है। इसके अलावा एक और दूसरी बाइक Suzuki Hayabusa है, जिसकी कीमत 13.5 लाख है। आपको बता दें कि सलमान Suzuki के ब्रांड अंबेसडर भी हैं।
-
बॉलीवुड के मोस्ट फिटनेस फ्रीक और मैस्कुलर बॉडी बिल्डर जॉन अब्राहम के बारे में तो सभी जानते हैं कि वे बाइक्स के फैन है। जॉन के पास भी बाइकों का अच्छा कलेक्शन है। जॉन की मनपसंद बाइक सूजूकी-GSX 1300R है जिसकी कीमत 45 लाख रूपए है और बाइक की इंजन पावर है 1649CC । इसके अलावा जॉन के पास यमहा V-Max भी है, जिसकी कीमत 30 लाख है। लेकिन उनकी सबसे महंगी बाइक Suzuki GSX-1300R की कीमत 16.45 लाख रुपये बताई जाती है। वे यामाहा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
वहीं विवेक ओबरॉय के पास यलो कलर की Ducati 1098 बाईक है, जिसकी कीमत माधवन से भी ज्यादा 45 लाख है। -
संजय दत्त के पास ब्लैक कलर की Harley Davidson बाइक है, जो उन्हें शाहरूख ने रा-वन के कैमियो के वक्त गिफ्ट की थी। मार्केट में इसकी कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है।
-
फिल्मों से भले ही उदय चोपड़ा दूर हों लेकिन उनकी शौक कम नहीं है। उदय चोपड़ा के पास एनी, बैटी और स्मेराल्डा नाम की 3 बाइक्स हैं। इनमें से Suzuki Bandit उनकी फेवरेट बाइक है, जिसकी कीमत 10.75 लाख है।
MTV के रियलिटी शो रोडीज के विनर और होस्ट रहे रणविजय के पास 8 बाइक्स हैं। इनमें से उनकी Kawasaki Ninja ZX-7 की कीमत 9.5 लाख रुपए है। रणविजय अपने लिए इस बाइक को बहुत खास मानते हैं। -
अभिनेत्री गुलपंग भी बाइक की काफी शौकीन है। उनके पास BMW 650 Fundura है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख है।