-
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चलन है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी करते हैं। अब तक ज्यादातर आपने खिलाड़ियों पर आधारित फिल्में देखी हैं, जिनमें मैरी कॉम, भाग मिल्खा भाग, दंगल, एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स जैसी तमाम बायोपिक शामिल हैं। खिलाड़ियों के अलावा इन दिनों राजनेताओं पर बनने वाली फिल्में भी काफी चर्चा में हैं। साल की शुरुआत में मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई थी। हाल ही में नितिन गडकरी की फिल्म 'गडकरी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जबकि पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग चल रही है। फिल्म में विवेक ऑबरोय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं और अब उनकी मां का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस के बारे में भी खुलासा हुआ है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म में मोदी की मां बनने वाली एक्ट्रेस के बारे में जानकारी दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब मोदी की मां हीराबेन की भूमिका निभाएंगी। आगे पढ़िए बायोपिक में कौन बनेंगी पीएम मोदी की पत्नी का किरदार। (all Pics- Twitter)
रियल जिंदगी में जरीना वहाब अभिनेता आदित्य पांचोली की पत्नी हैं और सूरज पांचली की मां हैं। संदीप सिंह द्वारा प्रोड्यूस की जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में बर्खा बिष्ट नमो की पत्नी बनेंगी। बर्खा ने गलियों की रासलीला रामलीला में काम किया है। अब वह मोदी की पत्नी जसोदाबेन बनकर पर्दे पर आएंगी। बरखा बिष्ट अपने किरदार की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। -
इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। जो पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्में बना चुके हैं।
-
फिल्म में अभिनेता मनोज जोशी अमित शाह का किरदार निभाएंगे।
