-
सोनी पर आने वाले शो ये मेरी लाइफ है की भोली सी एक्ट्रेस शमा सिंकदर काफी लंबे समय से पर्दे से गायब है। जहां दर्शको को लगता है कि शमा ने इंडस्ट्री छोड़ दी है वहीं एक्ट्रेस बाइपोलर डिसीज नाम की बीमारी से एक लड़ाई लड़ रही थीं। आज उन्होंने बीमारी के उस राक्षस को हरा दिया है और इतनी खुश हैं जितनी कि पहले कभी नहीं थी। (Image Source: Instagram)
-
इंस्टाग्राम पर मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक बन चुकी हैं शमा सिकंदर। उनके नए फिगर और लुक ने उन्हें पहले से ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। इसी वजह से फोटोज में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। केवल उनके नाम से आप उन्हें पहचान पाएंगे। ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। (Image Source: Instagram)
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बाइपोलर के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया था। वहीं कहा था कि मेरा नया अवतार मेरी मानसिक खुशी की वजह से है जिसे उन्होंने दो साल की बीमारी के बाद हासिल किया है। (Image Source: Instagram)
-
अब पहले से बेटर और फिट एक्ट्रेस बन चुकीं शमा ने बताया कि जिंदगी में एक समय उनका स्वास्थ्य इस कदर खराब हो चुका था कि उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करना ही सही लगा। (Image Source: Instagram)
-
एक्ट्रेस के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड एलेक्स जिसके पास सायकोलॉजी की डिग्री है, उसे शक हुआ कि मुझे बायपोलर डिसऑर्डर है और मुझे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। उस समय मैं ठीक नहीं होना चाहती थी। (Image Source: Instagram)
-
मेरी जिंदगी सही चल रही थी लेकिन मुझे कुछ भी एक्साइट या खुश नहीं करता था। एक रात मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की। (Image Source: Instagram)
-
शमा ने कहा अब मैं एकदम शांत मन: स्थिति में हूं। वो अपनी यात्रा को दूसरों के साथ शेयर करना चाहती हैं। (Image Source: Instagram)