-
चैटिंग के दौरान अक्सर लोग अपनी भावनाओं को बताने के लिए इमोजी का सहारा लेते हैं। लेकिन एक इमोजी ऐसा भी है जो कुछ देशों में बैन है और इसके इस्तेमाल पर सजा भी हो सकती है।
-
दरअसल, खाड़ी के दो देश कुवैत और सऊदी अरब में सख्त कानून है। यहां ‘रेड हार्ट’ वाली इमोजी भेजने पर जेल जाना और जुर्माना भरना पड़ सकता है।
-
सऊदी अरब की एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के अनुसार, रेड हार्ट इमोजी भेजना हरासमेंट क्राइम हो सकता है। अगर रिसीवर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है, जो आप जेल भी जा सकते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेड हार्ट इमोजी भेजने वाला व्यक्ति अगर सऊदी के कानून के हिसाब से दोषी पाया जाता है, तो उसे 2 से 5 साल की जेल हो सकती है।
-
साथ ही अपराधी को 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 22,30,000 रुपये) का फाइन भी भरना होगा। अगर कोई यूजर दोबारा इस क्राइम को करता है, तो उसकी मुसीबत और भी बढ़ जाएगी।
-
दोबारा दोषी पाए जाने पर यूजर को 5 साल की जेल और 300,000 सऊदी रियाल का जुर्माना देना होगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपके भेजे गए मैसेज पर किसी को आपत्ति है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
-
वहीं, कुवैत के नियमों के मुताबिक, इस अपराध के दोषी लोगों को 2 साल तक की जेल और 2000 कुवैती दिनार (लगभग 5,47,000 रुपये) तक का जुर्माना हो सकता है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: अलख पांडे या खान सर, कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?)
