-
मॉनसून सीजन में कार कंपनियां अपने ग्राहकों को बंपर छूट दे रही हैं। मारूति से लेकर महिंद्रा और हुंडई से लेकर होंडा की गाड़ियां इस छूट में शामिल हैं। आपको इन कंपनियों की गाड़ियां खरीदने पर करीब 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन सी कंपनियों के मॉडल हैं, जिन पर आप इन छूट का लाभ उठा सकते हैं। मारूति सुजुकी ने इग्निस की बिक्री में इजाफा लाने के लिए 65 हजार रुपए तक के डिस्काउंट का ऐलान किया है। ये छूट न केवल पेट्रोल वर्जन पर मिल रही है, बल्कि डीजल वर्जन पर भी इसका लाभ उठाया जा सकता है।
-
वैगन आर भी कंपनी 75 हजार रुपए तक की रियायत दे रही है। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी इसके जरिए नई वैगन आर के लिए नए रास्ते तैयार कर रही है। मारूति इसके अलावा अपनी सियाज पर भी 1.3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट इन दिनों दे रही है।
-
धीमी बिक्री में रफ्तार लाने के लिए हुंडई भी आज कल ढेर सारे ऑफर दे रही है। चाहे कंपनी की ग्रांड आई10 हो या फिर एक्सेंट। दोनों ही गाड़ियों पर आप अच्छे खासे डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं। एक्सेंट के पेट्रोल और डीजल वर्जन पर 90 हजार रुपए तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। हुंडई की ग्रांड आई10 पर भी 80 से 90 हजार रुपए की रियायत पाई जा सकती है।
-
टाटा मोटर्स अपनी सबसे कम बिकने वाली जेस्ट, बोल्ट और सूमो गोल्ड पर इन दिनों 20 से 30 हजार रुपए की छूट दे रही है, जबकि नेक्सन और टियागो जैसे मशहूर मॉडल्स 15 हजार रुपए तक सस्ते मिल रहे हैं। सबसे खास बात है कि टाटा मोटर्स इस समय नैनो, जेस्ट, हेक्सा, सफारी स्टॉर्म और टिगोर पर पहले साल का बीमा महज एक रुपए में दे रही है।
गाड़ियों पर छूट के मामले में होंडा भी पीछे नहीं है। जापानी कार बनाने वाली कंपनी ब्रायो पर 19 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ एक रुपए का बीमा (पहले साल के लिए) मुहैया करा रही है। साल 2018 में आई अमेज कार पर भी 20 से 40 हजार रुपए तक का फायदा कार खरीदने वालों को हो सकता है। -
होंडा जैज पर भी 75 हजार रुपए तक की छूट पाई जा सकती है। वहीं, कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली सिटी (2018) पर भी 52 हजार रुपए तक के डिस्काउंट्स मिल रहे हैं।
-
महिंद्रा की एक्सयूवी 500 पर 1.5 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। कंपनी ऐसा कर पुराना स्टॉक निकालना चाहती है। कार में सात लोगों के लिए बैठने, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, सनरूफ और ऑल व्हील ड्राइव सरीखे विकल्प मौजूद हैं।
