-
Pakshalika Singh: रानी पक्षलिका सिंह आगरा की बाह सीट से बीजेपी (BJP) की विधायक हैं। पक्षलिका बीजेपी में जाने से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में थीं। पक्षलिका सिंह चंबल में भदावर रियासत की रानी हैं। उन्हें बीहड़ की रानी भी कहा जाता है। एक बार बच्चों के खराब स्वेटर देख वह इतना भड़क गई थीं कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Singh) को चिट्ठी लिख शिकायत कर दी थी।
-
पूरा मामला साल 2018 का है। तब योगी सरकार ने स्कूली छात्रों को मुफ्त स्वेटर बांटने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत जिले को निर्देश दिये गए थे कि 200 रुपए में प्रति स्वेटर खरीदे जाएं और स्कूलों में बांटे।(यह भी पढ़ें: पहले ससुर, फिर पति और अब खुद पक्षलिका सिंह, पार्टी कोई भी रही जीत इन रानी के परिवार की ही हुई )
-
रानी पक्षलिका सिंह ने अपनी विधानसभा में दो स्कूलों को गोद ले रखा है। जब उनके स्कूल में सरकारी योजना के स्वेटर पहुंचे तो वह स्वेटरों की क्वालिटी देख नाराज हो गईं।
-
स्वेटर की क्वालिटी के संबंध में जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से पूछा कि ये इतनी खराब क्यों है तो उन्हें जवाब मिला- 110 रुपए में इसी तरह के स्वेटर तो आएंगे। पक्षलिका ने पूछा- स्वेटर के लिए तो 200 रुपए आवंटित हुए थे। फिर 110 के क्यों खरीदे। (यह भी पढ़ें: यूपी की सबसे अमीर महिला MLA हैं पक्षलिका सिंह, जानिए कितनी है संपत्ति)
-
पक्षलिका सिंह के इस सवाल का स्कूल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं था। वह भड़क गईं। जिले के अधिकारियों से इस बाबत पूछा तो वहां से भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
-
तंग आकर रानी पक्षलिका सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सरकार की इस योजना में लापरवाही की शिकायत करते हुए लिखा था कि इस तरह का कार्य बच्चों के साथ धोखेबाजी है। (यह भी पढ़ें: 34 तलवार, 31 खंजर समेत 132 हथियारों की मालकिन हैं बीहड़ की ये रानी, अखिलेश यादव का साथ छोड़ थामा था BJP का हाथ )
-
Photos: Pakshalika Singh facebook