-
-
2017 में अखिलेश यादव ने जब सरकारी बंगला खाली किया था तब बीजेपी की तरफ से आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने घर छोड़ते समय वहां काफी तोड़फोड़ की। ये भी कहा गया कि टोंटियां तक निकाल ली गई हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-vs-akhilesh-yadav-when-priyanka-and-rahul-gandhi-congress-chief-mother-make-fool-of-dimple-yadav-husband-and-mulayam-singh-yadav-son/1740780/">जब अखिलेश यादव को गच्चा दे गई थीं सोनिया गांधी, बिफर पड़े थे डिंपल यादव के सीएम पति</a> )
-
-
2019 में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर से निकलने पर गंगा जल से घर धुलवाया था। मैं जब सीएम बनूंगा तो टैंकर से गंगाजल छिड़कवाऊंगा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-yadav-divorce-know-all-about-prateek-yadav-mom-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-mil-sadhna-guta/1622502/">यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा था कि- बाबा मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने घर से टोंटी निकाल लिया है। हमने भी कह दिया है कि जब अगली बार मुख्यमंत्री बनूंगा तो वही अधिकारी तुम्हारे घर जाएंगे और तब तक खोजेंगे जब तक चिलम ना मिल जाए।
-
बता दें कि साल 2017 में लखनऊ के चार विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पुराने सरकारी बंगले के भीतर की जब तस्वीर सामने आई तो हर कोई हैरान था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-aditya-nath-dimple-yadav-relationship-up-cm-is-cousin-of-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-and-akhilesh-yadav-wife-and-aparna-yadav-prateek-yadav/1739804/">‘योगी आदित्यनाथ की रिश्तेदार हैं डिंपल यादव’, जब अखिलेश यादव की पत्नी को लेकर उड़ी थी ऐसी अफवाह</a> )
-
फर्श की टाइलें उखड़ी हुई थीँ। दीवारों में तोड़फोड़। हर कमरे में तोड़फोड़ के निशान। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अखिलेश ने अपनी विलासितापूर्ण जिंदगी के सबूत छिपाने के लिए ये सब किया है।
-
Photos: PTI and Indian Express