-
Yogi Adityanath Networth Property: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 साल की उम्र में ही संन्यासी बन गए थे। उन्होंने नाथ सम्प्रदाय के अवैद्यनाथ से दीक्षा ली और सालों तक गोरखनाथ पीठ के महंत रहे। महंत रहते हुए उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 5 बार गोरखपुर से सांसद चुने गए। 2017 से वह यूपी के सीएम हैं। आइए जानें योगी आदित्यनाथ से जुड़ी कुछ बातें:
-
-
-
योगी ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक और पारिवारक विवादों पर भी तंज कसा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/up-cm-yogi-aditya-nath-see-photos-of-rajesh-khanna-son-in-law-akshay-kumar-to-sunny-deol-actress-shilpa-shetty-with-narendra-modi-close-aide/1744109/ "> कभी शिल्पा शेट्टी तो कभी गोविंदा संग आए नजर, देखें बॉलीवुड स्टार्स के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें </a> )
-
योगी आदित्यनाथ हमेशा गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं। उनकी माला में रुद्राक्ष सोने की चेन में गुथे गए हैं।
-
योगी के इस रुद्राक्ष माला में जो सोना लगा है उसकी कीमत उन्होंने 2017 में 26 हजार रुपए बताई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-aditya-nath-vs-akhilesh-yadav-when-mulayam-singh-yadav-son-and-dimple-yadav-husband-take-revenge-with-bjp-narendra-modi-amita-shah-up-cm-amid/1737633/">जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, डिंपल के पति ने यूं पूरा किया था संकल्प</a> )
-
योगी के पास अपने नाम पर कोई जमीन या खेत नहीं है। हालांकि उनके पास करीब एक लाख की रिवॉल्वर और 80 हजार की राइफल जरूर है। (Photos: PTI)