-
नया साल शुरू हो चुका है। पूरी दुनिया में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वहीं, भारत में नए साल के मौके पर धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देश के कई बड़े नेता भी भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। चलिए जानते हैं कौन से नेता ने किस तरह से अपने नए साल की शुरुआत की।
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 1 जनवरी 2024 की सुबह गोरखपुर पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में हवन और रुद्राभिषेक किया।
-
गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने साल 2024 की पहली सुबह मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
-
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की एलजी डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने 2024 के पहले दिन सोमवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
-
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा सोमवार सुबह तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
-
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपनी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे और नए साल की शुरुआत करते हुए पूजा-अर्चना की।
-
नए साल के मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने तीनों बच्चों के साथ टपकेश्वर मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लिया।
-
बिहार के सीएम नीतीश कुमार नए साल पर सुबह-सुबह अपने पैतृक गांव नालंदा जिले के कल्याण बिगहा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। दरअसल, आज सीएम नीतीश कुमार की मां की पुण्य तिथि है।
(Photos: ANI)
(यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न में डूबी दुनिया, लोगों ने 2024 का इस तरह किया स्वागत)