-
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों में धनबल और बाहुबल की बात कोई आम नहीं है। कई करोड़पति नेता यूपी विधानसभा के सदस्य हैं। आइए जानें यूपी के सात सबसे अमीर विधायकों में किसके पास कौन से हथियार हैं।
-
शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली यूपी विधानसभा के सबसे अमीर सदस्य हैं। इन बीएसपी एमएलए के पास 118 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हथियारों की बात करें तो इनके पास एक पिस्टल और एक राइफल है।
-
चिल्लूपार से बसपा विधायक की संपत्ति 67 करोड़ रुपए की है। उनके पास दो एनपी बोर राइफल हैं। -
बाह से बीजेपी विधायक रानी पक्षलिका सिंह के पास 58 करोड़ की संपत्ति है। बात हथियारों की करें तो उनके नाम पर करीब 50 लाख रुपये की कीमत के 22 बोर की एक एनपीबी राइफल, पिस्टल और डीबीबीएल गन है।
-
57 करोड़ की संपत्ति वाले बीजेपी विधायक और योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास एक राइफल, एक पिस्टल और एक एसबीबीएल गन है।
-
गोंडा के कर्नलगंज से बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह ने अपनी संपत्ति करीब पचास करोड़ घोषित की थी। उनके पास भी एक राइफल, एक पिस्टल और एक एसबीबीएल गन है।
-
बीजेपी विधायक शुचिस्मिता मौर्या 46 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास एक पिस्टल है।
-
रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के पास चालीस करोड़ की संपत्ति है। हथियारों की बात करें तो उनके पास एक रिपीटर, एक पिस्टल और एक एसबीबीएल गन है।
-
ऊपर दिये गए विधायकों के हथियारों का ब्यौरा उनके द्वारा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके हलफनामे से लिया गया है।