-
यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश के नेताओं की निजी जिंदगी भी चर्चा में आ जाती है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अविवाहित हैं तो वहीं उनके कैबिनेट में शामिल कई चर्चित चेहरों की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित है। आइए डालते हैं योगी सरकार के उन चंद चर्चित मंत्रियों के नाम जिन्होंने लव मैरिज की है।
-
कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद योगी सरकार में मंत्री हैं। जितिन प्रसाद ने टीवी जर्नलिस्ट रहीं नेहा सेठ संग प्रेम विवाह किया है।
-
जितिन प्रसाद पहली बार 2007 में नेहा सेठ से मिले थे। शादी से पहले दोनों ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया। (यह भी पढ़ें: बृजेश सिंह से मुख्तार अंसारी तक, आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता)
-
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और इलाहाबाद दक्षिण सीट से बीजेपी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी प्रेम विवाह किया है। (यह भी पढ़ें: निप्पो बैट्री वाले बिजनेस घराने से हैं पूर्व MP धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी)
-
नंदी की पत्नी का नाम अभिलाषा मिश्रा है। अभिलाषा भी राजनीति में हैं। अभिलाषा प्रयागराज की मेयर हैं। (यह भी पढ़ें: कोई डॉक्टर तो कोई ठेकेदार, जानिए क्या करती हैं यूपी के इन बाहुबली नेताओं की पत्नियां)
-
योगी आदित्यनाथ सरकार में एकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने भी लव मैरिज की है। क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने मोहसिन रजा की पत्नी का नाम फौजिया है। (यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप अमीता ने उन्हीं से रचाई है शादी )
-
मोहसिन रजा फौजिया से लखनऊ में एक कार्यक्रम में मिले थे। वहीं से उनकी मोहब्बत का सिलसिला शुरू हिआ। फौजिया शारजाह में नौकरी करने चली गईं तब मोहसिन रजा घरवालों से झूठ बोलकर शारजाह चले जाते थे। (यह भी पढ़ें: प्रतीक के ढेर सारे ईमेल देख हैरान रह गई थीं अपर्णा, यूं बनीं मुलायम सिंह की छोटी बहू)
-
स्वाति सिंह योगी सरकार में एनआरआई, बाढ़ नियंत्रण, कृषि आयात, कृषि विपणन, कृषि, विदेश व्यापार की मन्त्री तथा महिला कल्याण मंत्रालय, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण मन्त्रालयों की राज्य मंत्री हैं। स्वाति सिंह ने दयाशंकर सिंह से शादी रचाई है। (यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने धनंजय सिंह, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
-
जिस लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वाति सिंह पढ़ती थीं दयाशंकर सिंह वहींं छात्र राजनीति करते थे। दयाशंकर सिंह भी बीजेपी में ही हैं। (यह भी पढ़ें – यूपी के इन 10 राजनेताओं ने भी जाति की दीवार तोड़ रचाई शादी)
