-
यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) संग एक तरफा लड़ाई के बाद बीजेपी (BJP) पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस बार चुने गए यूपी के 403 विधायकों में 366 यानी 91 फीसदी एमएलए करोड़पति हैं। आइए जानें यूपी के सबसे अमीर (UP Richest MLA) और सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों (UP Poorest MLA) के नाम:
-
यूपी के सबसे अमीर विधायक हैं बीजेपी के अमित अग्रवाल। अमित मेरठ विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। अमित अग्रवाल के पास करीब 148 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है।
-
दूसरे नंबर पर हैं मुरादाबाद देहात सीट से मोहम्मद नासिर। मोहम्मद नासिर ने अपनी संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपए घोषित की है।
-
तीसरे सबसे अमीर विधायक का नाम है राकेश पांडे। राकेश पांडे जलालपुर सीट से सपा के एमएलए हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 59 करोड़ रुपये है।
-
बात सबसे कम संपत्ति वाले विधायक की करें तो ये नाम चित्रकूट से सपा के एमएलए अनिल कुमार का है। अनिल कुमार के पास महज करीब 31 हजार रुपये की संपत्ति है।
-
अनिल कुमार के बाद अगला नाम है सरवन निषाद का। चौरीचौरा सीट से निषाद पार्टी के एमएलए सरवन के पास करीब 73 हजार रुपए की संपत्ति है।