-
नंद गोपाल गुप्ता नंदी यूपी में बीजेपी के चर्चित नेता और योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। नंदी इलाहाबाद दक्षिण सीट से चुनाव जीत विधानसभा पहुंचते हैं। इसी विधानसभा में उनका अपना घर भी है। नंदी ने अपने ही पड़ोस में रहने वालीं अभिलाषा से लव मैरिज की है। आइए जानें दोनों की प्रेम कहानी:
-
नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का नाम अभिलाषा मिश्रा है। अभिलाषा ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती हैं तो वहीं नंदी वैश्य। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे।
-
नंद गोपाल नंदी ने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं की। बचपन में उनका परिवार भी आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा समृद्ध नहीं था।
-
नंदी के उलट अभिलाषा एक संभ्रांत परिवार से आती थीं।
-
नंद गोपाल नंदी ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया था कि उन दोनों के बीच प्यार हुआ लेकिन अभिलाषा के घरवाले इस शादी को राजी नहीं हुए।
-
लेकिन तमाम अड़चनों को पार करते हुए साल 1995 में दोनों ने ब्याह रचा लिया।
-
नंदी और अभिलाषा ने कोर्ट मैरिज की थी। नंदी जहां हाई स्कूल पास हैं तो वहीं अभिलाषा मिश्रा ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
-
अभिलाषा मिश्रा आज प्रयागराज की मेयर हैं।
-
Photos: Nand Gopal Gupta Facebook and Abhilasha Gupta Facebook