-
Yogi Adityanath Dimple Yadav relationship: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। साल 2017 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को हटाकर योगी सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए थे। योगी के सीएम बनने के बाद इस तरह की खूब अफवाह उड़ी कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव योगी आदित्यनाथ की रिश्तेदार हैं। आइए जानें आखिर क्यों उड़ी थी ऐसी अफवाह और क्या है सच्चाई।
-
इतना ही नहीं अखिलेश ने योगी पर तंज कसा कि, इन्होंने कौन से पाप किए हैं जो हर तीन दिन पर फैशन में बाल छिलवाते रहते हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-failed-in-five-subjects-in-engineering-in-mysore/1749574/ "> मैसूर में इंजिनियरिंग करने गए अखिलेश यादव को लगा था झटका, मुलायम सिंह यादव तक नहीं पहुंचने दी थी ये बात </a> )
-
मुलायम सिंह यादव की दो बहुएं भी उत्तराखंड की हैं। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से ताल्लुक रखता है। यह गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर गांव से 56 किमी की दूरी पर है।
-
उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ के मूल निवास के करीब का होने के कारण ही कुछ लोगों ने ऐसी अफवाह उड़ा दी कि डिंपल और योगी रिश्तेदार हैं। इस अफवाह को इस बात से भी बल मिला कि डिंपल और योगी दोनों ही क्षत्रीय परिवार से संबंध रखते हैं। हालांकि इस तरह की अफवाह में थोड़ी भी हकीकत नहीं थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-aditya-nath-vs-akhilesh-yadav-when-mulayam-singh-yadav-son-and-dimple-yadav-husband-take-revenge-with-bjp-narendra-modi-amita-shah-up-cm-amid/1737633/">जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, डिंपल के पति ने यूं पूरा किया था संकल्प</a> )
-
डिंपल यादव के अलावा मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ोक भी योगी का रिश्तेदार बताया गया। दरअसल अपर्णा का पूरा नाम अपर्णा सिंह बिष्ट है। वह भी उत्तराकंड के पौड़ी गढ़वाल की ही रहने वाली हैं।
-
सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह उड़ी थी कि अपर्णा के पिता योगी आदित्यनाथ के मामा हैं और अपर्णा योगी की बहन लगती हैं। अपर्णा यादव ने खुद इन बातों को कोरी अफवाह बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-yadav-divorce-know-all-about-prateek-yadav-mom-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-mil-sadhna-guta/1622502/">यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
अखिलेश ने योगी के उस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि योगी ने कहा था कि शिक्षामित्र अपने बाल इसलिए मुंडवा रहे हैं,क्योंकि वे कोई पाप किए होंगे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-joked-about-the-fight-between-mulayam-singh-yadav-and-akhilesh-yadav/1746434/">‘अखिलेश यादव ने तो बूढ़े पिता को टूटी साइकिल से उतार दिया था’-योगी आदित्यनाथ ने कसा था सपा के पारिवारिक कलह पर तंज </a> )
