-
जहां एक ओर योग करने में युवा पीछे हैं तो वहीं कुछ बूढ़े लोग इसमें काफी आगे हैं। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं 98 साल की ताओ पोरचोन लिंच की, जिन पर योग के मामले में बुढ़ापा हावी नहीं होता। दरअसल, योग की ऐसी वजह है जिसके चलते वे 98 की उम्र में भी इतनी हस्ट पुष्ट हैं। (PTI)

लिंच न्यूयॉर्क से ताल्लुख रखती हैं, लेकिन आज उन्होंने बंगलुरु में भारतवासियों के बीच योगा किया और दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत बनीं। (PTI) 
लिंच दुनिया को सबसे योगा इंस्ट्रक्टर हैं, वे सुबह 5 बजे उठकर डेली योगा करती हैं। लिंच करीब 75 साल से योग सिखा रही हैं। (PTI) 
लिंच की पावर को देखकर अच्छे अच्छे परेशान हो जाते हैं। (PTI) -
ये तस्वीर लखनऊ में आयोजित योग समारोह की है। जहां पर बारिश के दौरान सभी योगप्रेमियों ने योगा किया।
-
लखनऊ में आयोजित योग समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर योग के फायदे बताए वहीं वह मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि योग के तो बहुत फायदे हैं लेकिन योगा मैट फायदा मैंने आज लखनऊ के लोगों से सीखा।