-

Yes Bank के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। राणा कपूर के साथ ही उनकी पत्नी और तीनों बेटियां भी ईडी के रडार पर हैं। राणा कपूर की बेटियों में राखी टंडन कपूर का नाम एक बार पहले भी काफी चर्चा में रह चुका है। राखी टंडन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिस्ट्री गर्ल रह चुका हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या करती हैं राखी टंडन।
-
IPL 2015 के फाइनल मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थी। उस मैच में जीत तो मुंबई इंडियन्स की हुई थी, लेकिन एक चेहरा सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।
-
उस चेहरे को आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल का खिताब देते हुए काफी सर्च किया गया था। उस समय ट्विटर और फेसबुक पर आईपीएल के साथ-साथ वह मिस्ट्री गर्ल भी लगातार ट्रेंड कर रही थीं।
-
मैच के बाद हुई पार्टी में राखी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के साथ नजर आई थीं।
-
वह वायरल चेहरा कोई और नहीं, बल्कि यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की बेटी राखी कपूर टंडन का ही था।
-
राखी राणा कपूर और बिंदू की दूसरी बेटी हैं। बड़ी बहन का नाम राधा और छोटी का रोशनी है।
-
राखी कपूर टंडन की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन अलकेश टंडन के साथ हुई है। अलकेश टंडन स्टील बैरन लक्ष्मी मित्तल के रिश्तेदार हैं।
-
2013 में हुई राखी और अलकेश की शादी में लक्ष्मी मित्तल और बोरिस बेकर के साथ नीता और टीना अंबानी भी शामिल हुई थीं।
-
राखी टंडन ने व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से MBA ग्रैजुएट हैं। वह अमेरिका में इन्वेस्टमेंट बैंकर भी रह चुकी हैं।
-
राखी बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती हैं।
-
राखी टंडन को अकसर फिल्मी सितारों के साथ भी देखा जा सकता है।