-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान (Hina Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने शादी नहीं की है। वहीं संजीव सेठ (Sanjeev Seth), लता सभरवाल (Lataa Sabharwal) और पारुल चौहान (Parul Chauhan) जैसे तमाम स्टार्स खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। आइए देखें इस शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक:
-
मोहिना सिंह ने उत्तराखंड के सुयश राजपूज से साल 2020 में ब्याह रचाया था। शादी के बाद मोहिना ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया है।
-
पारुल चौहान ने साल 2016 में एक्टर चिराग ठक्कर से शादी की थी।
-
लता सभरवाल ने अपने कोएक्टर संजीव सेठ संग साल 2010 में शादी की थी।
-
एक्ट्रेस पूजा जोशी ने साल 2015 में शादी की थी। उनके पति का नाम मनीष अरोड़ा है।
-
एक्ट्रेस निधि उत्तम ने सिंग मोहित पाठक संग ब्याह रचाया है।
-
क्षिती जोग के पति का नाम हेमंत धोमे है। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी।
-
चारू असोपा की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई है।
