-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलता है के कई एक्टर्स ऐसे हैं जो अब शो छोड़ चुके हैं। इनमें हिना खान (Hina Khan) से करण मेहरा (Karan Mehra) जैसे बड़े नाम भी शामिल है। ऐसा ही एक नाम है एक्ट्रेस पारुल चौहान (Parul Chouhan) का। पारुल शो से ही नहीं बल्कि अब टीवी इंडस्ट्री से भी लगभग गायब हो चुकी हैं। पारुल को उनके सांवले रंग के कारण काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।
-
पारुल चौहान यूपी में लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। उन्होंने एक्टर चिराग ठक्कर से शादी की है।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पारुल चौहान स्वर्णा गोयनका के किरदार में नजर आती थीं। वह साल 2016 से 2019 तक इस शो का हिस्सा रहीं।
-
पारुल ने एक इंटरव्यू में बताा था कि कैसे उनका रंग देखकर लोग उन्हें काम नहीं देते थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगी रहीं।
-
अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेल चुकीं पारुल स्ट्रगल के दिनों में हॉस्टल में रहती थीं। पैसों की तंगी के कारण एक टाइम टिफिन मंगाती थीं जिसमें 4 रोटियां हो ती थीं। दो रोटी लंच और द डिनर में खा कर पारुल का गुजारा चलता था।
-
4 महीने के इस स्ट्रगल के बाद उन्हें बालाजी में एक छोटे से रोल के लिए ब्रेक मिला। पहले ही ऑडिशन में उके एक्सप्रेशन देखकर जजेस ने कहा कि तुम बहुत आगे जाओगी।
-
बाद में उन्हें बिदाई सीरियल में लीड रोल मिला। उसके बाद पारुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
