-
TV Actors Married to Divorcee: शादी और प्यार ऐसी चीजें हैं जहां दो लोगों के बीच की अंडरस्टैंडिंग काफी मायने रखती है। अगर विचार ना मिले तो शादी तलाक तक पहुंच जाती है वहीं अगर दो लोगों के बीच तालमेल अच्छा है तो रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत हो जाता है। आज के वक्त में तलाक बेहद आम बात है। तलाकशुदा से शादियां भी अब काफी देखी जाती हैं। आइए जानते हैं उन टीवी एक्टर्स के बारे में जिन्होंने तलाकशुदा शख्स से शादी रचाई(All Photos: Social Media):
-
काम्या पंजाबी ने शलभ दांग से शादी रचाई है। शलभ तलाकशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। काम्या भी तलाक शुदा थी। फिलहाल शलभ और काम्या खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।
-
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने बिजनेसमैन शार्दूल सिंह व्यास से शादी की है। नेहा से पहले शार्दूल दो शादियां कर चुके थे। दोनों संग शार्दूल का तलाक हो गया था।
-
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ से शादी की है। दीपिका तलाकशुदा थीं। पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर शोएब और दीपिका एक दूसरे के करीब आए थे।
-
एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने तलाकशुदा एक्टर हितेन तेवानी को हमसफर बनाया है।
-
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। श्रद्धा निगम से तलाक के बाद करण ने जेनिफर से शादी की थी। हालांकि जेनिफर से भी उन्होंने साल भर के अंदर ही तलाक ले लिय़ा।
-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपने को-स्टार संजीव सेठ से शादी की है। संजीव सेठ तलाक शुदा थे। साल 2004 में उनका तलाक हो गया था।