-

अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले टेलीविजन के बहुत से एक्टर्स ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा पढ़े लिखे हैं। इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के नैतिक करण मेहरा (Karan Mehra) से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) की बबीता जी (Munmun Dutta) जैसे एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
कई सुपरहिट सीरियल्स में दमदार भूमिका निभाने वाले एक्टर राम कपूर ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज और कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल से पहले से स्कूलिंग के बाद दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद वह लॉस एंजेलिस चले गए, जहां से उन्होंने एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
-
दीया और बाती हम के अनस रशीद ने मनोविज्ञान में मास्टर्स किया है। इसके साथ ही वह हिंदी, उर्दू, फारसी और अरबी भाषा के भी अच्छे जानकार हैं।
-
टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में फेम करण ग्रोवर ने मुंबई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का लीड रोल प्ले कर चुके करण मेहरा ने नोएडा के एपीजे स्कूल से स्कूलिंग की। उसके बाद उन्होंने बीसीए किया। बीसीए के बाद उन्होंने दिल्ली के NIFT से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया।
-
ये हैं मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स में भी पढ़ाई की।
-
कई हिट सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर शरद केलकर भी प्रोफेशनल डिग्री होल्डर है। उन्होंने ग्वालियर के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है।
-
नामिक पॉल ने सीरियल एक दूजे के वास्ते से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने अमेरिका से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। वह एक न्यूज चैनल में काम भी कर चुके हैं।
-
बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने कोलकाता से अंग्रेजी में मास्टर्स किया है।