-
ये हैं मोहब्बतें की खूबसूरत मिहिका ने अपनी रियल लाइफ हस्बेंड आनंद के साथ ये खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

ये हैं मोहब्बतें सीरियल की मिहिका का असली नाम भी मिहिका ही है। उन्होंने इसी साल अप्रैल में शादी की थी। 
मिहिका फिलहाल अपने एनआरआई हस्बेंड के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गई हैं। -
मिहिका टीवी शो ये हैं मोहब्बतें से काफी पॉप्युलर हुई थीं।
-
ये हैं मोहब्बतें में मिहिका मिहीर की हीरोइन थीं।
-
शो की चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन के साथ मिहिका।