-
स्टार प्लस के अवॉर्ड शो 'स्टार परिवार अवॉर्ड 2016' में सीरियल 'ये है मोहब्बतें' का जलवा देखने को मिला। सीरियल में 'इशिता' का किरदार निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी ने अलग अलग कैटेगरी में छह अवॉर्ड अपने नाम किए। मुंबई के वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में 27 अप्रैल को आयोजित हुए अवॉर्ड फंक्शन में स्टार प्लस से जुड़े सभी छोटे पर्दे के सितारे मौजूद थे। फंक्शन में कई टीवी कलाकारों ने स्टेज पर शानदार परफोर्मेंस भी दी। हिना खान, देवोलीना भट्टाचार्य और मो. नजीम ने स्टेज पर शानदार डांस किया। लेकिन यह शाम रही सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की कास्ट के नाम खासकर दिव्यंका के।
-
दिव्यंका त्रिपाठी ने स्टार परिवार अवॉर्ड 2016 में सबसे ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम की। दिव्यंका को छह अलग-अलग कैटेगरी के लिए विजेता चुना गया। दिव्यंका को इशिता के किरदार के लिए- पसंददीदा पत्नी, पसंददीदा जोड़ी पति रमन भल्ला के साथ, पसंददीदा इंटरनेशनल जोड़ी, पसंददीदा मां, पसंददीदा बहू, पसंददीदा डीजिटल सदस्य के लिए अवॉर्ड दिया गया। विजेताओं का चुनाव ऑनलाइन वोटिंग और ज्यूरी के द्वारा तय किया गया था। ज्यूरी में फराह खान, ओमंग कुमार, और गोल्डी बहल शामिल थे। शो के बाद दिव्यंका ने ट्रॉफी के साथ अपनी पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की। (pic source- facebook)
-
सीरियल 'ये हैं मोहब्बते' में 'रमन भल्ला' का किरादर निभाने वाले करन पटेल को पसंदीदा पति, पसंदीदा जोड़ी पसंदीदा इंटरनेशनल जोड़ी के लिए चुना गया। करन पटेल अपनी पत्नि अंकिता भार्गव के साथ। ( pic source- facebook)
-
सीरियल 'तमन्ना' में 'दीपक सोलंकी' का किरदार निभाने वाले किरण करमारकर को पसंदीदा पिता के अवॉर्ड के लिए चुना गाया।
-
सीरियल 'तमन्ना' में ही 'धारा सोलंकी' का किरदार निभाने वाली अनुजा सेठी को पसंदीदा बेटी का अवॉर्ड दिया गया।
-
सीरियल 'मेरे अंगने में' 'शांति श्रीवास्तव' का किरदार निभाने वाली कृतिका देसाई को पसंदीदा सांस के लिए चुना गया। ( pic source- facebook)
-
सीरियल 'मेरे अंगने में' 'राघव श्रीवास्तव' का किरदार निभाने वाले वरुण वडोला को पसंदीदा ससुर के लिए अवार्ड दिया गया है।
-
'सिया के राम' में भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले आशीष शर्मा को पसंदीदा बेटे के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
-
अनिता हस्सनंदनी को 'ये है मोहब्बते' में शगुन का किरदार के लिए मोस्ट स्टाइलिश एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
-
नए शो 'दहलीज' के आदर्श सिंहा के लिए हर्षद अरोड़ा को नए सदस्य के लिए अवॉर्ड दिया गया।
-
'दहलीज' में ही स्वाधीनता का रोल करने वाली त्रिधा चौधरी को नए सदस्य फीमेल के लिए अवॉर्ड दिया गया।