-
आज के आधुनिक युग में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो, एकेडमिक रिसर्च हो, या वर्क फ्रॉम होम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेट की तेज स्पीड ने सब कुछ आसान बना दिया है। हालांकि, दुनियाभर में इंटरनेट स्पीड के मामले में कुछ देश ऐसे भी हैं, जो दूसरों से कहीं आगे हैं। 2024 में, इन देशों ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के मामले में नई ऊंचाइयों को छुआ है। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार, चलिए जानते हैं इन देशों के बारे में और उनकी इंटरनेट स्पीड पर एक नजर डालते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
United Arab Emirates (UAE)
UAE ने इस साल इंटरनेट स्पीड के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। 297.62 Mbps की औसत स्पीड के साथ, यह देश डिजिटल कनेक्टिविटी में अग्रणी बन चुका है। यह तेज स्पीड व्यापार, शिक्षा, और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा रही है। (Photo Source: Pexels) -
Singapore
सिंगापुर इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में से एक है। यहां की 297.57 Mbps की स्पीड ने इसे दूसरे स्थान पर रखा है। यह देश अपने अल्ट्रा-मॉडर्न टेक्नोलॉजी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
Hong Kong
हांगकांग, एशिया का तकनीकी हब, 280 Mbps की स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां की तेज इंटरनेट स्पीड डिजिटल इनोवेशन और स्मार्ट सिटी पहल को बढ़ावा देती है। (Photo Source: Pexels) -
Chile
दक्षिण अमेरिका में चिली ने इंटरनेट स्पीड के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। 265.62 Mbps की औसत स्पीड के साथ, यह देश चौथे स्थान पर है। (Photo Source: Pexels) -
America
टेक्निकल फील्ड में सबसे प्रभावशाली देशों में से एक अमेरिका 242.27 Mbps की स्पीड के साथ पांचवें स्थान पर है। यहां की तेज स्पीड ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और रिमोट वर्क को बेहद सुविधाजनक बना दिया है। (Photo Source: Pexels) -
Thailand
थाईलैंड ने अपनी 232.15 Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। यह देश तकनीकी सुधारों और डिजिटलाइजेशन के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
France
यूरोप में फ्रांस अपनी तेज इंटरनेट स्पीड के लिए जाना जाता है। 223.72 Mbps की स्पीड ने इसे सातवें स्थान पर रखा है। (Photo Source: Pexels) -
Denmark
डेनमार्क अपने हाई लिविंग स्टैंडर्ड और टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के लिए जाना जाता है। यह देश 219.23 Mbps की स्पीड के साथ आठवें स्थान पर है। (Photo Source: Pexels) -
Iceland
आइसलैंड अपने छोटे आकार और बेहतरीन नेटवर्क कवरेज के कारण, 213.98 Mbps की स्पीड के साथ नौवें स्थान पर है। (Photo Source: Pexels) -
Israel
इजराइल जो टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और स्टार्टअप्स के लिए प्रसिद्ध है, 206.42 Mbps की स्पीड के साथ दसवें स्थान पर है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इस मनहूस टाइटल पर बनी 9 फिल्में, सभी रही फ्लॉप, डूबा एक एक्ट्रेस का करियर, डिप्रेशन में चले गया था ये एक्टर)
