-
टीवी का मशहूर शो Ye Un Dino ki Baat Hai इन दिनों चर्चा में है। चर्चा इस बात की है कि शो बंद होने वाला है। शो की लीड एक्ट्रेस Ashi Singh जो कि नैना के किरदार में हैं उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। आशी ने मीडिया को बताया- जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे बताया कि शो को कुछ एपिसोड्स के बाद बंद कर दिया जाएगा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। शो 90 के दशक के रोमांस पर आधारित है। नैना और समीर सीरियल के मुख्य पात्र हैं। इन्हीं के इर्द-गिर्द शो की कहानी बुनी गई है। नैना का किरदार बेहद सीधी-सादी मिडिल क्लास सिम्पल लड़की का है। हालांकि शो में जिस तरह से आशी नैना के किरदार में दिखती हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल अलग हैं। रियल लाइफ में आशी बेहद ग्लैमरस हैं। (All Pics: @ashisingh/instagram)
-
12 अगस्त 1998 को जन्मीं आशी सिंह आज घर-घर में पहचानी जाती हैं। महज 21 साल की उम्र में ही वो एक सेलिब्रिटी बन गई हैं।
-
आशी ने सबसे पहले साल 2015 में वी चैनल के एक शो से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा। लेकिन ना तो ये शो चला और ना ही आशी को पहचान मिली।
-
उसके बाद आशी ने क्राइम पैट्रोल औऱ गुमराह जैसे क्राइम बेस्ड शो के कुछ एपिसोड्स में काम किया। यहां से उनकी पैठ टीवी इंडस्ट्री में बनने लगी।
-
आशी को अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला साल 2017 में। आशी को सोनी टीवी के शो ये उन दिनों की बात है के लिए साइन किया गया।
-
इस शो में आशी को स्कूल में पढ़ने वाली नैना नाम की एक किशोरी का किरदार मिला। अपनी मासूम अदाओं और सादगी से आशी ने इस कैरेक्टर में जान डाल दी।
-
इस शो ने आशी के करियर को एक नई दिशा देने का काम किया। हालांकि शो के बंद होने की खबरों से आशी के साथ ही उनके फैंस भी काफी दुखी हैं।