विक्की डोनर, काबिल, जुनूनियत, एक्शन-जैक्शन और सनम रे जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम को तो आप सभी जानते ही हैं। यामी गौतम अपनी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर तो चर्चा में शुमार रहती ही हैं लेकिन उतने ही चर्चे उनकी खूबसूरती के भी होते हैं। लेकिन इन दिनों उनकी बहन सुरीली भी सुर्खियों में शुमार हैं। जी हां, जल्द ही यामी की बहन सुरीली बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद यामी ने काफी पहले अपने इंस्टाग्राम दे दी थी। (All Photos- surilie gautam Instagram) -
जी हां, यामी ने 23 अप्रैल को एक ट्विट करके बताया था कि जल्द ही उनकी बहन सुरीली गौतम भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सुरीली को राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म में डेब्यू का ऑफर दिया है।
इस फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डा होंगे और यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित होगी। बता दें कि सुरीली ने पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'पावर कट' और 'मीत मिला दे रब्बा' में काम कर चुकी हैं। सुरीली भी अपनी बहन यामी की तरह बेहद खूबसूरत हैं। -
वह खूबसूरत होने के साथ-साथ फिटनिस फ्रीक भी हैं।
-
इन दोनों बहनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
सुरीली और यामी में एक साल का अंतर हैं। यामी 29 साल की हैं जबकि सुरीली 28 साल की हैं।
-
सुरीली ने मशहूर कमीडियन जसपाल भट्टी के बेटे जसराज भट्टी के साथ शादी की है।
