
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म ‘जुनूनियत’ से एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में यामी को उनके अब तक के काफी मॉडर्न अवतार में देखा जाएगा। (Youtube) -
उन्होंने फिल्म में अपने लुक, पुलकित के साथ संबंधों, ऋषिता भट्ट के साथ काम करने के अनुभव के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी खास बातचीत की। (Youtube)
-
सनम रे’ के बाद पुलकित सम्राट के साथ एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही यामी गौतम ने बताया, “यह फिल्म करने की वजह इसकी कहानी है। (Youtube)
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार अब तक निभाए गए मेरे अन्य किरदारों से एकदम जुदा है। (Youtube) मैं इसमें अपने अब तक के सबसे बोल्ड लुक में नजर आऊंगी। (Youtube) यामी फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहती हैं, “मैं अमृतसर की सुहानी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं, जिसे कैप्टन जहान बख्शी नाम के एक फौजी से प्यार हो जाता है लेकिन मेरे परिवार को जहान के साथ मेरा रिश्ता मंजूर नहीं। हालांकि मेरे ताऊजी और भाई भी फौज में रह चुके हैं लेकिन इन सबके बावजूद किन्हीं कारणों से वे जहान के साथ मेरे रिश्ते के विरोध में हैं। (Youtube) आपको बता दें कि ‘जूनूनियत’ की शूटिग कश्मीर और पंजाब में हुई है। वह कश्मीर में शूटिग के अनुभव को साझा करते हुए कहती हैं, “हमने वहां ठंड में शूटिग की। (Youtube) उन्होंने पुलकित के साथ अपनी ट्यूनिंग के बारे में कहा, “पुलकित एक अच्छे अभिनेता हैं। यह हमारी एक साथ दूसरी फिल्म हैं। (Youtube)