-
ब्यूटी क्रीम 'फेयर एंड लवली' के विज्ञापन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस यामी गौतम ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। 'विकी डोनर' और 'जुनूनियत' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं यामी अब जल्द ही निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार के तीसरे सीक्वल में नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ का लुक रिवील किए जाने के बाद अब यामी का भी लुक रिवील कर दिया गया है। यामी इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे इंटेंस रोल में नजर आएंगी। तो आइए तस्वीरों के साथ आपको बताते हैं फिल्म में यामी के किरदार के बारे में कुछ जानकारी… (Photo: Twitter)
-
राम गोपाल वर्मा फिल्म ने फिल्म के पहले पार्ट में कैटरीना कैफ को कास्ट किया था, और इसके दूसरे पार्ट 'सरकार राज' में उन्होंने ऐश्वर्या राय को लिया था। अब राम अपनी फिल्म का तीसरा सीक्वल रिलीज करने के लिए तैयार हैं और फिल्म में फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर होंगी यामी गौतम। (Photo: Twitter)
-
यामी फिल्म में अन्नु करकरे के किरदार में होंगी जो कि सरकार (अमिताभ बच्चन) से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती हैं। यामी पहली बार इस फिल्म में कुछ एक्शन सीन करती भी नजर आएंगी। (Photo: Twitter)
-
इससे पहले बदलापुर फिल्म में वरुण धवन और विकी डोनर में आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुकीं यामी इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे इंटेंस रोल में नजर आएंगी। (Photo: Twitter)
-
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार' के अब तक तीन दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का किरदार मुंबई के मशहूर राजनेता बाल ठाकरे के वास्तविक किरदार से आंशिक रूस से प्रेरित है। (Photo: Twitter)
-
राम गोपाल वर्मा ने हाल ही फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले जैकी श्रॉफ की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की थी। (Photo: Twitter)
-
फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक भी जारी किया जा चुका है। अमिताभ क्योंकि लीड कैरेक्टर हैं इससिए उनके लुक में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। वह सुभाष नागरे की भूमिका में होंगे। (Photo: Twitter)