-
चीन की कंपनी Xiaomi ने अपनी बड़ी स्क्रीन वाले फोन Xiaomi Mi Max को भारत में लॉन्च कर दिया है। MIUI 7 और एंड्रॉएड 6.0 पर काम करने वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपए से शुरू होगी।
-
Xiaomi Mi Max में बड़ी 6.44 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है, जो 1920*1080 पिक्सल का रिजोल्यूशन देगी। स्मार्टफोन की पहली सेल 6 जुलाई को होगी, जिसे 13 जुलाई के बाद होने वाली ओपन सेल से कभी भी खरीदा जा सकता है। शाओमी ने पिछले महीने ही फैबलेट एमआई मैक्स को चीन में लांच किया था।
-
भारत में फोन के दो वेरिएंट लांच हुए हैं। पहला 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ होगा, वहीं दूसरा 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस होगा। 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है।
-
शाओमी एमआई मैक्स की सबसे अहम खासियत स्क्रीन है। यह हैंडसेट 6.44 इंच डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 7.5 मिलीमीटर है। शाओमी एमआई मैक्स मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एक ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय फैबलेट है।
-
हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होकर फोन 14 घंटे तक वीडियो दिखा सकता है। फोन का वजन 203 ग्राम है।