-

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आईबीपीएस ने इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था और अधिक पद होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था।
-
परीक्षा के बाद से परीक्षार्थी इसके नतीजों का इंताजार कर रहे थे, ताकि वो आगे की प्रक्रिया में भाग ले सके। आईबीपीएस की परीक्षा के वक्त ही बता दिया गया था कि इस परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा परिणामों में देरी नहीं की जाएगी।
-
देरी ना करते हुए परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, संस्थान ने 7 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
पूरी प्रक्रिया को जल्दी खत्म करने के लिए रिजल्ट जल्दी जारी किए गए हैं और अब बताया जा रहा है कि अप्रैल मई के बाद उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को कई और प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
-
बता दें कि आईबीपीएस ने 28 और 29 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया था। इसके बाद उम्मीदवार 24 फरवरी के बाद इंटरव्यू कॉल लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन मार्च में किया जाएगा।
-
कैसे चैक करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद Click here to View Your Score Online Results of CWE SPL VI पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।