WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना, केन और बिग शॉ जैसे महाबलियों को हराने वाले 'द ग्रेट खली' इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है, लेकिन खली का इस तरह चोटिल होना उनके फैंस अच्छा नहीं लग रहा है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि एक घूंसे में बिग शॉ को बेहोश करने वाले खली को कनाडा का पहलवान ब्रूडी स्टील चुनौती देता है और डेथ वारंट पर साइन करने के बाद उन्हें इस तरह चोटिल कर देता है। इवेंट से पहले ब्रूडी स्टील ने WWE रेसलर रहे खली को उनसे फाइट करने की चुनौती दी थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फाइट के लिए डेथ वारंट पर साइन किए थे। शुरू से ही खली ब्रूडी स्टील और बाकी रेसलर्स पर भारी पड़ रहे थे। उनके घायल होने के बाद रेफरी ने मैच रद्द कर दिया। आगे पढ़ें, कौन है वो पहलवान जिसने खली को कर दिया ढेर और खली के बारे में कुछ रोचक बातें -
ब्रूडी स्टील ने कहा था, "मैं खली को चुनौती देता हूं कि वह मुझसे मुकाबला करके दिखाएं। यदि वह ऐसा नहीं कर सकते तो रिंग के बाहर बैठकर आराम करें।" ब्रूडी कनाडा के 10 बार के हैवीवेट चैम्पियन हैं। वह ऑस्ट्रिया और जापान के भी हैवीवेट चैम्पियन रह चुके हैं। ब्रूडी 1200 में से 1170 मुकाबले जीत चुके हैं। उनकी लंबाई 6 फीट 7 इंच है।
-
‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ इवेंट में घायल हुए WWE रेसलर दिली सिंह राणा उर्फ खली ने कभी एक घूंसे में बिग शॉ जैसे दिग्गज को बेहोश कर दिया था।
-
खली ने बताया था कि जब वह भारत से अमेरिका गए, तो उन्हें नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था। WWE में अंडरटेकर को हराने और 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीतने के बाद तो उन्हें और ज्यादा नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। अकसर रिंग में रेसलर उन्हें गालियां देते थे।
-
खली के अनुसार, एक टैग टीम मैच में उनके साथ केन थे और सीएम पंक, बिग शॉ और मार्क हेनरी। यह मैच उनकी टीम ने जीता था। मैच के बाद जब हम लॉकर रूम में पहुंचे तो बिग शॉ वहां पहले से ही मौजूद था। वह मुझे गालियां देने लगा। नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसने मुझे उसके जूते उठाने को कहा। मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने उसे घूंसा जड़ दिया, जिससे वो उसी वक्त जमीन पर गिर गया था। मैं उसे और मारता, लेकिन वहां मौजूद बाकी रेसलर्स ने मुझे रोक दिया। कुछ देर बाद वहां मैनेजर आया और उसने इसकी सूचना चेयरमैन को दी। इसके बाद चेयरमैन ने हमारी सुलह करवाई।
-
खली के मुताबिक, बिग शॉ ने उस झगड़े के बाद कभी उनसे ज्यादा बात नहीं की। उसे बुरा लगता था कि सात फीट लंबा पहलवान होकर भी वह एक मुक्के में ही ढेर हो गया था।
-
खली की लंबाई 7 फिट 1 इंच है और उनका वजन 157 किलो है। वह इकलौले भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन हैं। द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम ज्वाला और मां का नाम टंडी देवी है।
-
एक वक्त था जब खली पत्थर तोड़ने का काम करते थे। उनके गांव धिराना की औरतें उनसे भारी भरकम काम करवाती थीं। जैसे- जानवरों को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखना, सामान उठवाना। इसी दौरान खली पर पुलिस ऑफिसर एमएस भुल्लर की निगाह पड़ी। उनकी सहायता से खली पंजाब पुलिस में एएसआई बने।
खली को रेसलिंग लाने का श्रेय अमित स्वामी को जाता है। खली अपने दोस्त अमित स्वामी के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने पसंदीदा पहलवान डोरियन येट्स से मिलने गए थे। येट्स खली का डीलडौल देखकर बेहद प्रभावित हुए और उन्हें रेसलिंग में किस्मत आजमाने का सुझाव दिया। येट्स का यही सुझाव खली को जापान ले गया। इसके बाद खली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। -
