-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर को गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का लोकार्पण करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आजादी के बाद अनेक देशी रियासतों का एकीकरण करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान का जिक्र किया। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने वर्ष 2013 में सरदार पटेल की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिमा राज्य में स्थापित करने की घोषणा की थी। अब ये मूर्ति तैयार है और दुनिया वाले जल्द ही इस खास मूर्ति का दीदार कर सकेंगे। (All Photos-statueofunity.in)
-
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण का ठेका गुजरात सरकार ने अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दिया था। सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण 2,979 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। इस विशाल प्रतिमा को बनाने में चार साल का समय लगा है।
इस मूर्ति की लागत 2,979 करोड़ रुपये बताई गई है जबकि 235 करोड़ रुपये प्रदर्शनी हॉल और सभागार केंद्र पर खर्च किए गए हैं। बता दें 15 साल तक ढांचे के रखरखाव पर भरकर राशि खर्च की जाएगी। 83 करोड़ रुपये पुल के निर्माण पर खर्च हुए हैं। -
182 मीटर ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुना है।
-
इस मूर्ति का निर्माण 2013 से शुरू हुआ था और 2018 में पूरा हुआ।
