-
एक 10 साल के बच्चे का वजन इतना बढ़ चुका है कि उसे दुनिया का सबसे मोटे (heaviest) बच्चे का खिताब मिला है। हालांकि उसके लिए यह खुशी नहीं बल्कि चिंता का विषय बन गया, क्योंकि अगर इसी तरह उसका वजन बढ़ता रहा तो वह जल्द ही मर भी सकता है। अगली स्लाइड में पढ़िए कौन है यह बच्चा- (Source: YouTube)
-
इंडोनेशिया में रहने वाले 10 साल के आर्या परमना की वजन इस समय 192 किलोग्राम है, जिसे एक तरह की बीमारी का शिकार माना गया है। उसके वजन में हुई अचानक बढ़ोतरी की वजह से उसे स्कूल भी छोड़ना पड़ा, क्योंकि वह चल-फिर भी नहीं सकता। अगली स्लाइड में पढ़िए क्या खाता है आर्या- (Source: Caters News Agency)
-
आर्या दिन में पांच बार खाना खाता है। उसकी डाइट में चावल, मछली, बीफ, वेजिटेबल सूप जैसी चीजें शामिल हैं, इतना खाना दो लोगों का पेट भरने के लिए काफी है। (Source: Caters News Agency)
-
आर्या इतना मोटा है कि उसके माता-पिता को उसकी माप के कपड़े भी नहीं मिल पाते, इसकी वजह से उसे हर वक्त सिर्फ सारोंग (दक्षिण पूर्व एशिया में कमर पर पहना जाने वाला वस्त्र) पहनकर रहना पड़ता है। मगर अब उसके माता-पिता ने आर्या की डाइट कम करने का फैसला लिया है। (Source: Caters News Agency)
-
आर्या के पैरेंट्स को डर है कि अपने बढ़ते वजन की वजह से वह जल्द ही मर भी सकता है। उसकी मां रोकाया सोमंत्री ने कहा, “उसका वजन तेजी से बढ़ रहा है और हमें डर है उसे कुछ हो ना जाए, इसलिए अब हम उसे कम से कम खाने के लिए देंगे।” (Source: Caters News Agency)