-
साउथ इंडिया के जलीकुट्टी में बैलों की दौड़ तो फेमस है ही लेकिन आपको बता दें कि ऐसी पारंपरिक दौड़ स्पेन में एक राष्ट्रीय त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है। यह ऐसा त्यौहार है जिसमें लोगों के जख्मी होने के वाबजूद दर्शक खुश होते हैं। स्पेन में होने वाली सालाना सांडों की दौड़ में हर साल की तरह इस साल भी कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। स्पेन के पम्पलोना में हफ्ते भर तक चलने वाली इस दौड़ में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और सांड के साथ दौड़ लगाते हैं। सुबह के 8 बजे शुरू होने वाली इस दौड़ में पूरे पम्पलोना की सड़कों पर भारी भीड़ जमा होती है और इस पारपंरिक बुल रनिंग वाले फेस्टिवल मनाती है। (All Photos-REUTERS)
पम्पलोना में सांडों की रेस का यह खास फेस्टिवल 6 जुलाई से शुरू होकर एक सप्ताह यानी 14 जुलाई तक चलेगा। आपको बता दें कि यह फेस्टिवल हर साल पम्पलोना के पहले बिशप सेंट फर्मिन के सम्मान में आयोजित किया जाता है।1592 से पहले तक ये त्योहार 25 सितंबर को मनाया जाता था। क्योंकि इस दिन को सैन फर्मिन फीस्ट डे कहा जाता था, लेकिन बाद में इसे 1592 से इसे जुलाई में सेलिब्रेट किया जाने लगा। -
जिस तरह हमारे यहां दीवाली पर आतिशबाजी होती है ठीक उसी तरह स्पेन में सैन फर्मिल फेस्टिवल के दौरान पटाखे छोड़े जाते हैं। इस दौरान स्पेन के लोग पम्पलोना का पारंपरिक गीत गाते हैं जिसका मतलब होता है, पम्पलोना में रहने वालों, सेंट फर्मिन हमेशा हमारे साथ रहें।
-
दिलचस्प यह है स्पेन सैन फर्मिन फेस्टिवल का बैल अहम हिस्सा होता हैं। बड़े सींग बाले इन सांडों के साथ स्पेन के लोग दौड़ लगाते हैं और लड़ते हैं।
इस फेस्टिवल में बैलों की दौड़ सबसे आकर्षक होती है, जिसे देखने के लिए दूर देशों से भी लोग यहां आते हैं। इस दौड़ में सबसे आकर्षक नजारा तब होता है जब बैल के साथ आम लोग भी रेस लगाते हैं और उनसे आगे निकलने की जुगत में रहते हैं। सांड के साथ दौड़ लगाने के चक्कर में कई लोग घायल हो जाते हैं। इन बैलों की शहर की सड़कों पर खुला दौड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है बाद में ये बुल रिंग में पहुंचते हैं। -
इस रेस के दौरान कई बार रेस जीतने की होड़ में बैलों की मौत भी हो जाती है और कई बार लोग भी घायल हो जाते हैं।
-
इस बुल रनिंग में हिस्सा के लिए खास तरह के तंदुस्त सांडों को दौड़ाया जाता है। इन रनिंग के लिए 5 से 6 साल के बैल बेहतर माने जाते हैं।
बता दें कि स्पेन में बुल फाइटिंग और बुल रनिंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र हैं। जहां पर कई स्टूडेंट्स बुल के साथ फाइट का प्रशिक्षण करते हैं। वह लंबे समय तक ऐसा करके साल के इस राष्ट्रीय त्योहार में हिस्सा लेते हैं। एक मीडिया सूत्र के मुताबिक स्पेन में 52 स्कूल ऐसे हैं जहां पर इस तरह की रनिंग और फाइटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। -
इस खतरनाक फाइट में हर साल लोगों की मौत और घायल होने की खबर आती है लेकिन फिर भी यह फेस्टिवल यहां का सबसे खास और मनोरंजक फेस्ट है। 2016 में विक्टर बार्रियो की रिंग में ही मौत हो गई थी। 1985 के बाद से स्पेन में रिंग में हुई ये पहली मौत थी। इसके बाद 2017 में एक बुलफाइटिंग के दौरान जाने-माने मैटाडोर इवान फान्डिनो की मौत हो गई थी। सांड ने उन्हें गिरा कर उनकी छाती में अपनी सींग घुसा दी थी। लगातार दो साल में हुई इन मौतों के बाद इस खेल पर रोक लगाने की मांग उठने लगी। ठीक उसी तरह इस व्यक्ति को भी सींग घुसाकर सांड ने घायल किया है।
इस खतरनाक फाइट में हर साल लोगों की मौत और घायल होने की खबर आती है लेकिन फिर भी यह फेस्टिवल यहां का सबसे खास और मनोरंजक फेस्ट है। 2016 में विक्टर बार्रियो की रिंग में ही मौत हो गई थी। 1985 के बाद से स्पेन में रिंग में हुई ये पहली मौत थी। इसके बाद 2017 में एक बुलफाइटिंग के दौरान जाने-माने मैटाडोर इवान फान्डिनो की मौत हो गई थी। बैल में उन्हें गिरा कर उनकी छाती में अपनी सींग घुसा दी। लगातार दो साल में हुई इन मौतों के बाद इस खेल पर रोक लगाने की मांग उठने लगी। -
इस बार भी 15 लोगों के घायल होने की खबर है। बारिश में भी यहां पर सांडों की दौड़ नहीं रुकी, जिसके बाद कई लोग बैलों के साथ दौड़े और घायल हुए। हर साल लोगों की मौत की खबरें सुनने के बाद भी लोगों के बीच भी इस त्योहार को लोग यहां के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
-
हर साल लोगों की मौत की खबरें सुनने के बाद भी लोगों के बीच भी इस त्योहार को लोग यहां के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।