-
विकिपीडिया नॉलेज इंजन की सबसे खास बात ये है कि यह एड फ्री सर्च इंजन होगा। इसमें यूजर एक ही क्लिक पर सामग्री का सोर्स खोजने के साथ ही सोशल साइट पर उसे दोस्तों से शेयर भी कर सकेंगे। -
गूगल के अलावा विकिपीडिया का यह सर्च इंजन 'Microsoft Bing' को भी टक्कर देगा। अमरीका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए विकिमीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर आर्थिक मदद की है।
अमरीका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए विकिमीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रूपए) की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है। विकिपीडिया के अनुसार नॉलेज इंजन के लिए यूजर की प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखने वाली होगी। इतना ही नहीं, नॉलेज इंजन को विज्ञापनमुक्त सेवा रखने पर विचार किया जा रहा है। इस पर कोई भी सामग्री विज्ञापन नहीं, बल्कि वेबसाइट की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के आधार पर दर्शाई जाएगी।