-

बांग्लादेश ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रनों से मात देते हुए इतिहास रचा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने वाले बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब हसन रहे। यह बांग्लादेश की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत अपने तीसरे दिन (मंगलवार) के स्कोर 109 रनों पर दो विकेट से की। उसे जीत के लिए 156 रनों की और दरकार थी, लेकिन शाकिब हसन के आगे एक बार फिर आस्ट्रेलियाई टीम ढह गई। शाकिब ने इस मैच में कुल दस विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 84 रन बनाए थे। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाकिब के शानदार प्रदर्शन के बारे में तो आप जान ही गए लेकिन यहां आपको यह भी बता दें बांग्लादेश में उनकी वाइफ भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए आखिर शाकिब की वाइफ क्यों हैं इतनी पोपुलर।
-
शाकिब अपनी बेहद खूबसूरत पत्नी उम्मी अहमद शिशिर की वजह से भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।
उनकी बीबी सुर्खियों में 2014 में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान आई थीं। इस मैच के दौरान शाकिब की वाइफ के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामल सामने आया था। यह घटना मीरपुर स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम गैलरी में 15 जून को हुई थी। -
लेकिन जैसे ही शाकिब को इस बात की जानकारी मिली थी। उन्होंने खुद पर काबू खो दिया था और जिस व्यक्ति ने उनकी बीबी के साथ ऐसी हरकत की थी उसकी उन्होंने जमकर धुनाई की। शाकिब के सिक्युरिटी गार्डों ने भी उस युवक को खूब मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब की बीबी के साथ छेड़छाड़ करने वाला रहमान नाम का एक युवका था जो कि एक बिजनेसमैन का बेटा था।
बता दें कि उम्मी और शाकिब की लव मैरिज हुई है। 2 साल डेट करने के बाद दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे। -
उम्मी से शाकिब की मुलाकात इंग्लैंड में एक पार्टी में हुई थी। इस दौरान शाकिब काउंटी क्रिकेट खेलने वहां गए थे।
-
इस दरमियान उम्मी अमेरिका के मिनेसोटा में पढ़ाई कर रही थीं। 5 भाइयों और एक बहन में उम्मी सबसे छोटी हैं।
-
उम्मी जब 10 साल की थीं तभी उनके माता-पिता अमेरिका में रहने लगे थे।
-
गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर 29 वर्षीय शाकिब अल हसन आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं।
-
अपनी बेटी के साथ उम्मी।
-
उम्मी शाहरुख की फैन है।