-
सांप और नेवले की दुश्मनी सदियों से लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय रही है। लोककथाओं, कहानियों और कहावतों में भी इस अनोखी प्रतिद्वंद्विता का जिक्र मिलता है। लेकिन क्या वजह है कि जैसे ही सांप और नेवला आमने-सामने आते हैं, दोनों के बीच मौत तक की लड़ाई शुरू हो जाती है? यह दुश्मनी सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि उनके जीवन रक्षा (Survival Instinct) से जुड़ी है। (Photo Source: Freepik)
-
क्यों है सांप और नेवले की दुश्मनी?
सांप और नेवला दोनों ही नेचुरल हंटर हैं और एक-दूसरे को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानते हैं। सांप के लिए नेवला उसकी जान के लिए बड़ा खतरा है, वहीं नेवला सांप को न सिर्फ अपना दुश्मन बल्कि अपने बच्चों के लिए भी जानलेवा समझता है। यही कारण है कि जैसे ही सांप और नेवला आमने-सामने आते हैं, दोनों हमला करने में देर नहीं करते। (Photo Source: Unsplash) -
संतान की रक्षा भी है एक बड़ी वजह
नेवले के आक्रामक व्यवहार की एक वजह अपनी संतान की सुरक्षा भी है। कई बार सांप नेवले के बच्चों को शिकार बना लेता है। ऐसे में नेवला पूरी ताकत के साथ सांप से भिड़ जाता है। उसके लिए यह लड़ाई सिर्फ अपनी जान बचाने की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा की भी होती है। (Photo Source: Pexles) -
नेवले की फुर्ती और जहर से बचाव की क्षमता
जहां सांप जहरीले दांतों और तेज वार पर निर्भर करता है, वहीं नेवले के पास प्रकृति ने कुछ खास शक्तियां दी हैं:
(Photo Source: Unsplash) -
फुर्ती और तेजी: नेवला बेहद तेज और चुस्त होता है। वह सांप के वार से बचकर पलटवार कर देता है। (Photo Source: Unsplash)
-
जहर से प्रतिरोधक क्षमता: नेवले के शरीर में मौजूद एसीटाइलकोलाइन रिसेप्टर (Acetylcholine Receptor) सांप के जहर को पूरी तरह असर नहीं करने देता। यही कारण है कि सांप के काट लेने पर भी नेवला लड़ाई जारी रख पाता है। (Photo Source: Unsplash)
-
तेज दांत और सटीक निशाना: नेवला सांप के सिर या गले पर वार करता है, जिससे सांप तुरंत बेबस हो जाता है। (Photo Source: Pexles)
-
क्यों अक्सर नेवला जीत जाता है?
रिसर्च और रिपोर्टों के मुताबिक, सांप और नेवले की भिड़ंत में करीब 80% मामलों में नेवला विजयी होता है। उसकी तेजी, जहर से लड़ने की क्षमता और साहस उसे सांप से ज्यादा ताकतवर बना देते हैं। हालांकि बड़े और जहरीले सांप कभी-कभी नेवले को भी मात दे सकते हैं, लेकिन आमतौर पर बाजी नेवले के पक्ष में रहती है। (Photo Source: Pexles) -
प्रकृति की अद्भुत जंग
सांप और नेवले की लड़ाई सिर्फ एक दुश्मनी नहीं, बल्कि प्रकृति की जीवित रहने की रणनीति (Survival Strategy) का हिस्सा है। सांप जहां जहर और फुर्ती पर निर्भर करता है, वहीं नेवला अपनी चालाकी, गति और बायोलॉजिकल पोटेंशियल पर। यही कारण है कि इनकी लड़ाई हमेशा रोमांचक और खतरनाक होती है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: बुढ़ापे से लौटकर फिर बन जाती है जवान, धरती का सबसे अनोखा जीव, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान)