-
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में जहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ वहीं बीजेपी को असम में सत्ता मिलने के साथ-साथ बाकी राज्यों में भी अच्छे दिन की सौगात मिल गई। वहीं, तमिलनाडु में जयललिता और पश्चिम बंगाल में ममता ने किसी को अपने राज्य में सेंध नहीं लगाने दी। आइए, जानते हैं किस पार्टी को किस राज्य में कितने वोट मिले।
-
असम: तरुण गोगोई के 15 साल के राज को खत्म करके यहां बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया। यह नॉर्थ ईस्ट का पहला ऐसा राज्य है जहां पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। जीत के हीरो वैसे तो सर्बानंद सोनोवाल रहे, पर हेमंत बिसवा शर्मा का 7 एमएलए समेत कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होना भी फायदे का सौदा रहा। राज्य में सबसे बड़ी जीत, बीजेपी के अतुल बोरा की रही। उन्होंने कांग्रेस के अकोन बोरा को दिसापुर से 1,30,197 वोटों से हराया।
-
पश्चिम बंगाल: राज्य में सबसे बड़ी जीत टीएमसी के राजिब बनर्जी ने 1,7,701 वोटों के साथ दर्ज की। वहीं, सबसे छोटी जीत 280 वोटों की रही। ममता बनर्जी अपनी सीट पर 25,301 वोटों से जीतीं। ममता बनर्जी ने ज्योतिष से पूछकर तय किया है कि वह 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगी।
-
तमिलनाडु: यहां जयललिता और करुणानिधि की पार्टी के अलावा किसी और का खाता भी नहीं खुला। जयललिता भले ही राज्य में जीत गई हों, पर अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्हें करुणानिधि से कम वोट मिले। जयललिता आरके नगर से 39,545 वोटों से जीती, वहीं थिरुवरुर से करुणानिधि 68,366 सीटों से जीते। साथ ही करुणानिधि ने 12 बार लगातार चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है।
-
केरल: यहां लेफ्ट ने 140 में से 91 सीट जीतकर कांग्रेस के ओमान चांडी को सत्ता से बाहर कर दिया। यहां से सबसे बड़ा झटका बीजेपी की तरफ से मैदान में कूदे श्रीशंत को लगा। वहीं, 86 साल के राजागोपाल बीजेपी के लिए एक सीट लाने में कामयाब हो गए। इस एक सीट को अपने आगाज में रूप में देखकर बीजेपी बहुत खुश है।
-
पुदुचेरी: कांग्रेस को तसल्ली देने वाला यही एक राज्य है। इसमें कांग्रेस ने AINRC को सत्ता से बाहरकर डीएमके के साथ मिलकर 17 सीटें जीती और सत्ता पर काबिज हो गई।