-

दुनिया में होने वाले अजीब तरह के कॉम्पिटीशन के बारे में तो आपने सुना ही होगा। उन्हीं में से एक है दुनिया का 'सबसे बदसूरत कुत्ता' चुने जाने का कॉम्पिटीशन। इसको हर साल अमेरिका में करवाया जाता है। इस साल यह 24 जून को हुआ था। देखिए इस साल कौन जीता और कैसे-कैसे कुत्तों ने इसमें हिस्सा लिया-
इस बार Chihuahua नाम की चीनी प्रजाति के कुत्ते ने जीत हासिल की है। इस कुत्ते की दोनों आंखे खराब हो गई हैं और इसकी जीभ भी बाहर निकली हुई है। इसका नाम SweePee है। (Source: Sonoma-marinfair.org) SweePee के मालिक का नाम जॉन्सन वुर्टज है। 44 साल के जॉन्सन ने बताया कि उन्होंने यह कुत्ता अपनी पहली पत्नी को गिफ्ट देने के लिए खरीदा था। उनकी पत्नी ने इसे कुछ ही दिन में प्यार करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से बीमार रहने लगा। (Source: Sonoma-marinfair.org) जैसे ही SweePee को विजेता घोषित किया गया जॉन्सन खुशी से रोने लगे। उनके छोटे भाई, एक बोर्ड लहराने लगते हैं जिसपर लिखा था, 'SweePee 2016 के होने वाले राष्ट्रपति' । दरअसल, उस प्रोग्राम की थीम राष्ट्रपति चुनाव ही थी।(Source: AP) -
जैसे ही SweePee को विजेता घोषित किया गया जॉन्सन खुशी से रोने लगे। उनके छोटे भाई, 'SweePee 2016 के होने वाले राष्ट्रपति' का बोर्ड लहराने लग गए। दरअसल, उस प्रोग्राम की थीम राष्ट्रपति चुनाव ही थी।(Source: AP)
Himisaboo नाम के इस कुत्ते को डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने वाला बताया गया था। Himisaboo को अपने बालों की वजह से यह टाइटल मिला। (Source: Sonoma-marinfair.org) -
(Source: Sonoma-marinfair.org)
-
(Source: Sonoma-marinfair.org)