-
पाकिस्तान की राजीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की महिला नेता आयशा गुलालाई ने मंगलवार को गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी। आयशा गुलालाई ने पीटीआई चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर आरोप लगाया कि वो उन्हें और पार्टी की दूसरी महिलाओं को “अश्लील मैसेज” भेजेते थे। आयशा ने इमरान को चरित्रहीन बताते हुए इस्तीफा दे दिया। आईए जानते हैं कौन हैं आयशा गुलालाई (Photo Source: Official Facebook Profile)
-
इस्तीफा देते हुए आयशा ने कहा, “मेरी इज्जत मेरी लिए ज्यादा मायने रखती है” और “मैं अपनी अस्मत और गैरत से समझौता नहीं कर सकती।” आयशा ने शाहिद अब्बासी के नवाज शरीफ की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से कुछ ही देर पहले दिया। (Photo Source: Official Facebook Profile)
-
आयशा का पूरा नाम आयशा गुलालाई वजीर है। वह पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की सदस्या हैं। आयशा ने पेशावर यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। आयशा गुलालाई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत दक्षिण वजीरिस्तान की मनवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में की थी। (Photo Source: Official Facebook Profile)
-
वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पार्लियामेंटेरियन (PPPP) के साथ काम करती थीं। इसके अलावा वह ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (APML) की सदस्या भी बन गईं। ऐसा कहा जाता है कि PPPP ने साल 2008 के आम चुनावों में उन्हें टिकट देने पर विचार किया था, लेकिन उनकी उम्र कम होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकी थीं। (Photo Source: Official Facebook Profile)
-
2012 में आयशा ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ जुड़ गईं और उन्हें पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्या चुना गया। 2013 में हुए आम चुनावों में आयशा पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में फेडरली एडमिनिस्ट्रेटेड ट्राइबल एरियाज (फाटा) से महिलाओं के लिए सुरक्षित सीट से चुनी गई थीं। (Photo Source: Official Facebook Profile)