-
Pamela Goswami Wiki Bio Marriage Husband Family: पिछले कुछ दिनों ने बंगाल बीजेपी (ऱझ) की युवा नेत्री पामेला गोस्वामी चर्चा में हैं। दरअसल पुलिस ने उन्हें कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पामेला ने अपनी ही पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) के करीबी पर उनके खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। आइए जानें कौन हैं पामेला गोस्वामी।
-
पामेला गोस्वामी पश्चिम बंगाल में जाना-पहचाना नाम हैं। पामेला गोस्वामी ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
-
बीजेपी में आने के बाद पामेला को भारतीय जनता युवा मोर्चा में राज्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
-
राजनीति में आने से पहले पामेला ग्लैमर इंडस्ट्री में थीं उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया।
-
मॉडलिंग के बाद पामेला ने एयरहोस्टेस का काम भी किया। बाद में वह टीवी इंडस्ट्री में भी काम करने लगीं।
-
पामेला गोस्वामी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और बीजेपी के विचार सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
-
फिलहाल पामेला गोस्वामी कोकीन रखने के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं। पुलिस ने पामेला के पिता के हवाले से दावा किया है कि वह ड्रग एडिक्ट हैं। (Photos: Pamela Goswami Instagram)