-
निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा Uri: the surgical Strike दूसरे हफ्ते में भी सिनेमा घरों में छाई हुई है। देश भक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 115 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में विकी कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल किया, जबकि मेजर करण कश्यप की भूमिका में मोहित रैना नजर आए। मोहित रैना की यह पहली डेब्यू फिल्म है। गोविंद भारद्वाज बने परेश रावल ने अजीत डोभाल की भूमिका अदा की है। इन सबके अलावा फिल्म में नारी शक्ति ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म में यामी गौतम जस्मिन अलमेडा बनकर रॉ की एजेंट के किरदार में दिखीं हैं और एयरफोर्स पायलट का रोल कीर्ति कुल्हारी ने किया है। कीर्ति कुल्हारी उरी में सीरत कौर बनी हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद आर्मी के जवानों को प्लेन में सुरक्षित दिल्ली लाती हैं। फिल्म के बाकी सब स्टार्स के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं लेकिन कीर्ति कुल्हारी को शायद बहुत कम लोग जानते हैं। जानिए कौन हैं उरी में एयरफोर्स पायलट की भूमिका अदा करने वाली कीर्ति कुल्हारी। (All Pics- kirtikulhari instagram)
-
राजस्थान के झुनझुनू में जन्मीं कीर्ति पेशे ने मॉडल और एक्ट्रेस हैं। बचपन से ही उन्हें घर में देश भक्ति का माहौल मिला है।
-
कीर्ति के पिता इंडियन नेवी में कार्यरत हैं और मां हाउस वाइफ। कीर्ति अपने पेरेंट्स की तीसरे नंबर की संतान हैं। उनसे बड़ी उनकी दो बड़ी बहने और एक छोटा भाई भी है। कीर्ति की एक बहन इंडियन आर्मी में डॉक्टर हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि कीर्ति की बहन आर्मी में और पिता नेवी में है जबकि वह खुद भी सिल्वर स्क्रीन पर एक फौजी की भूमिका कर चुकी हैं।
कुल्हारी ने अपने करिअर की शुरुआत थियेटर और टीवी के विज्ञापनों से की थी। खिचड़ी फिल्म से कीर्ति ने बी-टाउन में कदम रखा था। -
2017 में कीर्ति फिल्म 'इंदु सरकार' में इंदु बनकर नजर आई थीं। इससे पहले वह पिंक में फलक अली के किरदार में दिखी थीं।
-
फिल्मों के अलावा कीर्ति गिप्पी ग्रेवाल के देसी 'रॉकस्टार 2' और अभिजीत सावंत के 'जुनून' अल्बम में भी काम कर चुकी हैं।
एक्टिंग में आने से पहले कीर्ति पत्रकारिता के सपने देखती थीं। उन्होंने पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।