-
इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से कई शुल्क और टैक्स में हुए बदलाव की वजह से कई चीजें महंगी होने वाली है, जबकि कई सामानों के दाम कम भी होंगे। उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क आदि में हुई बढ़ोतरी की वजह से कई लग्जरी चीजें महंगी होंगी। इन चीजों में कार, मोटरसाइकिल आदि महंगी हो जाएगी, जबकि पार्सल के शुल्क में कमी आएगी।
-
सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया जा रहा है और यह शुल्क 215 रुपये प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपये प्रति हजार किया जा रहा है, इससे सिगरेट के दामों में बढ़ोतरी दिखाई देगी। वहीं इस बार बजट में रेल टिकट करवाते वक्त लगने वाले चार्ज कम कर दिए थे, जिससे रेल बुकिंग भी सस्ती होगी।
-
अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा, क्योंकि इस साल घर के दामों में कमी आने वाली है। जबकि चांदी के बर्तन आदि महंगे होंगे।
-
वहीं इस बार महंग स्मार्टफोन के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है जबकि बायोगैस के दाम कम होंगे।
-
कई नियमों में हुए बदलाव से स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी और पानी साफ करने वाले आरओ के दाम कम होंगे।
-
इस बार तंबाकू और गुटखे के उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 फीसदी से 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है। हालांकि अगर आप लैदर का सामान खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।