-
जब बात सबसे बेहतरीन नजर की आती है, तो एक सीधा जवाब देना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अलग-अलग जानवरों की आंखें अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से विकसित हुई हैं। कोई दूर की चीजें बखूबी देख सकता है, तो कोई रंगों को समझने में माहिर होता है। तो आइए जानते हैं कि किस जानवर की आंखें किस मायने में सबसे खास मानी जाती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
सबसे तेज और डिटेल्ड विजन: शिकारी पक्षी (Raptors)
हॉक्स, ईगल्स और फॉल्कन्स जैसे शिकारी पक्षियों की नजर बहुत ही तेज होती है। ये पक्षी आसमान में उड़ते हुए जमीन पर सैकड़ों फीट नीचे छिपे शिकार को भी आसानी से देख सकते हैं। इनकी आंखें इंसानों की तुलना में 3 से 5 गुना ज्यादा डिटेल में देख सकती हैं — यानी जैसे हम दूरबीन से देखें, वैसा ही विजन इन्हें अपनी आंखों से मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
इनकी आंखों में दो खास खूबियां होती हैं: 1. इनके शरीर के अनुपात में आंखें काफी बड़ी होती हैं। 2. रेटिना में फोटोरिसेप्टर (प्रकाश पकड़ने वाली कोशिकाएं) की संख्या बहुत ज्यादा होती है। (Photo Source: Pexels)
-
सबसे रंगीन नजर: मैन्टिस श्रिम्प (Mantis Shrimp)
अगर बात रंग देखने की क्षमता की हो, तो मैन्टिस श्रिम्प इस मामले में सबसे आगे हैं। ये समुद्र में रहने वाले छोटे-से जीव होते हैं, लेकिन इनकी आंखों की क्षमता इंसानों की सोच से परे है। इंसानों की आंखों में 3 प्रकार के फोटोरिसेप्टर होते हैं (लाल, हरा, नीला), लेकिन मैन्टिस श्रिम्प में पूरे 12 प्रकार के फोटोरिसेप्टर्स होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
इतना ही नहीं, वे अल्ट्रावायलेट लाइट भी देख सकते हैं और लाइट की पोलराइजेशन को भी पहचान सकते हैं, जो हमें बिलकुल भी नजर नहीं आता। हालांकि, वैज्ञानिकों को आज तक यह पूरी तरह समझ नहीं आया कि इनकी आंखें इतनी जानकारी को कैसे प्रोसेस करती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नर्स को ‘सिस्टर’ क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे की कहानी) -
सबसे तेज प्रतिक्रिया वाली नजर: कीड़े-मकोड़े (Insects)
इंसानों की नजर हर सेकंड लगभग 60 फ्रेम देख सकती है, लेकिन कई कीड़े जैसे मक्खी और मच्छर हर सेकंड सैकड़ों फ्रेम्स प्रोसेस कर सकते हैं। इसलिए जब हम मक्खी को मारने की कोशिश करते हैं, तो वह हमें पहले ही देख लेती है और उड़ जाती है। (Photo Source: Pexels) -
इसकी वजह यह है कि इनका शरीर बहुत छोटा होता है और आंख से दिमाग तक का सिग्नल बेहद तेजी से पहुंचता है। इसलिए इनकी नजर बहुत फुर्तीली होती है। (Photo Source: Pexels)
-
कॉम्प्रोमाइज और लिमिटेशन्स
हर जानवर की नजर किसी एक विशेषता में बेहतर होती है, लेकिन उसके साथ कुछ कॉम्प्रोमाइजेस भी आते हैं। जैसे:
(Photo Source: Pexels) -
मैन्टिस श्रिम्प और कीड़ों की आंखें कंपाउंड आईज होती हैं, जो छोटे-छोटे यूनिट्स से बनी होती हैं। इससे उनका विजन बहुत पिक्सेलेटेड यानी कम डिटेल वाला होता है। (Photo Source: Pexels)
-
इंसानों की नजर इन सभी के मुकाबले बैलेंस्ड है — न बहुत डिटेल में, न बहुत रंगीन और न ही बहुत तेज, लेकिन काफी अच्छी और व्यावहारिक है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: मंदिरों की घंटी बजाने का रहस्य – जानिए क्या होता है असर और इसके पीछे का विज्ञान)