
फूलन देवी पर आधारित फिल्म बैंडिट क्वीन साल 1994 में बनी थी। इस फिल्म में फूलन देवी का किरदार टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने फिल्माया था। सीमा तक 29 साल की थीं। यह फिल्म बोल्ड सीन की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी। वहीं इस फिल्म में बोल्ड सीन की शूटिंग के बाद पूरी फिल्म यूनिट रोई थी। इस बात की जानकारी सीमा बिस्वास ने एक इंटरव्यू में दी थी। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताएंगे। (Image: Indian Express Archieve) 
शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में फूलन देवी का किरदार निभाने के लिए सीमा बिस्वास काफी मशहूर हैं। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। (Image: PTI) 
डकैत से सांसद बनीं फूलन देवी की जिंदगी पर बनी फिल्म बैंडिट क्वीन को दुनियाभर में सराहा गया था। ये फिल्म काफी विवादों में रही थी। इसकी वजह थी फिल्म में बोल्ड सीन्स, गाली-गलौज और न्यूड सीन। (Image: Indian Express Archieve) 
सीमा ने डायरेक्टर शेखर कपूर से फिल्म से न्यूड सीन हटाने के लिए कहा था, लेकिन शेखर कपूर ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लोगों की असंवेदनशीलता को दिखाने के लिए वह सीन जरूरी है। (Image: PTI) 
सीमा बिस्वा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बोल्ड सीन शूट करने के बाद पूरी फिल्म यूनिट रोई थी। इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स थे जिसे करना हर एक्ट्रेस की बस की बात नहीं थी। इस फिल्म के एक सीन में पहले तो ठाकुर फूलन के साथ गैंगरेप करता है और फिर उसे बिना कपड़ों के कुएं से पानी लाने भेजता है। (Image: Indian Express Archieve) 
उन्होंने बताया था कि फिल्म में फूलन देवी का किरदार निभाने के बाद दो दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं खाया था, क्योंकि फूलन देवी ने भी ऐसा ही कुछ किया था। (Image: Indian Express Archieve)