-

Tanuja behavior annoyed when director became angry:बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा अपने जमाने में काफी बिंदास थीं। चुलबुली, मुंहफट और मस्त रहने वाली तनुजा अपने मूड के हिसाब से शूटिंग करती थीं। उनके मूड के कारण कई बार शूटिंग में भी दिक्कत आने लगती थी। तनुजा अधिकतर शूटिंग के वक्त कुछ न कुछ पेंच लगा दिया करती थीं। ऐसा ही किस्सा एक डायरेक्टर के साथ हुआ था। एक सीन उनका करने का मन नहीं था और उन्होंने मना कर दिया। डायरेक्टर तनुजा की आदत से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने तनुजा को एक थप्पड़ तक लगा दिया था। (Photo: Social Media)
-
ये किस्सा है फिल्म ' हमारी याद आएगी' का है। इस फिल्म के डायरेक्टर केदार शर्मा थे। फिल्म में तनुजा के अपोजिट राज कपूर थे। (Photo: Social Media)
-
फिल्म के एक सीन में तनुजा को राज कपूर के सामने रोना था, लेकिन कई बार रीटेक के बाद भी तनुजा रो नहीं रही थीं। (Photo: Social Media)
-
तनुजा रोने वाला सीन सीरियसली नहीं ले रही थीं और मस्ती के मूड में थीं। डॉयरेक्टर केदार शर्मा बार-बार तनुजा को फोकस होने के लिए बोल रहे थे, लेकिन तनुजा ने साफ कह दिया कि…, 'अभी उनका रोने का दिल नहीं है… इस सीन को फिर किसी दिन शूट करेंगे..'(Photo: Social Media)
-
ये सुनते ही केदार शर्मा आग बबूला हो गए और उन्होंने गुस्से में आकर तनुजा के मुंह पर चांटा मार दिया। तनुजा गुस्से में वहां से चली गईं, लेकिन उनकी मां उन्हें वापस सेट पर लाईं और शूटिंग पूरी कराईं। (Photo: Social Media)