-
साउथ अफ्रीका टेस्ट से बाहर होने के बाद से शिखर धवन पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। ऐसे में कभी वह साउथ अफ्रीका के जंगलों के बीच दिखते हैं तो कभी पार्टियों में। वह जहां भी जाते हैं पत्नी आयशा मुखर्जी और बच्चों को साथ ही लेकर जाते हैं। इसी बीच धवन अपनी 2 तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब लाइम लाइट लूट रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर 2 बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शिखर धवन के फैंस उनकी पत्नी की तुलना जैकलीन फर्नाडिश से कर रहे हैं।
-
धवन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी आयशा को गोद में उठाए हुए हैं, जिस पर कुछ फैंस कुछ डायलॉग लिख रहे हैं। धवन की इस तस्वीर पर sumankusahoo नाम के यूजर ने लिखा..गब्बर ने बसंती को उठा लिया रे…फोटो में आयशा के ओम के टैटू को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फोटो पर suriayush6354 के यूदर ने लिखा..खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों…
जबकि एक और तस्वीर में आयशा पति धवन के साथ जमकर डांस करतीं नजर आ रही हैं। फैंस इन तस्वीरों में आयशा की तुलना जैकलीन से कर रहे हैं। यकीनन गौर से देखने पर आयशा की वन साइड जैकलीन से काफी मिल भी रहा है। कुछ दिन पहले ही धवन अपनी बेटे, बेटियों और पत्नी के साथ कैपटाउन की सैर पर भी पहुंचे थे। -
तब धवन की इन तस्वीरों पर फैंस उनकी खिचाई करते दिखे। फैंस उन्हें परिवार और ट्रिप के अलावा क्रिकेट पर भी ध्यान देने की सलाह देकर उनकी टांग खींचते रहे।
-
हाल ही शिखर का नाम आईपीएल की बोली में शुमार हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया जारी है। शनिवार (27 जनवरी) को पहले राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबात शिखर धवन की बोली लगी। धवन के लिए मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला चल रहा था। पंजाब की ओर से वीरेंद्र सहवाग और प्रीति जिंदा नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि मुंबई की तरफ से नीता अंबानी और आकाश अंबानी मौजूद रहे। धवन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। बोली 20-20 लाख रुपये की रकम के साथ बढ़ते-बढ़ते 5.2 करोड़ पहुंच गया।