-
भारत में लोगों को अगर आज तक सबसे ज्यादा किसी की शादी का इंतजार है तो वो हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान आज 55 साल के हो गए हैं और अब तक कुंवारे हैं। हालांकि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहता तो आज से 21 साल पहले ही उनकी शादी हो चुकी रहती। जी हां..सलमान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे।
-
एक इंटरव्यू के दौरान कुछ वक्त पहले सलमान खान के करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि सलमान साल 1999 में शादी करने वाले थे। सलमान खान की इच्छा थी कि वह और उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला एक ही दिन शादी करें।
-
साजिद ने बताया था कि दोनों की शादी की तारीखें सलमान के पिता सलीम खान के बर्थडे के दिन की तय हुईं। साजिद के मुताबिक वह तारीख खुद सलमान ने चुनी थी।
-
बकौल साजिद सलमान खान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे औऱ कई जगह बंट भी गए थे। लेकिन शादी से ठीक 5-6 दिन पहले उन्होंने मना कर दिया। हालांकि साजिद की शादी उसी दिन हुई।
-
सलमान खान ने पता नहीं क्या सोचा और घरवालों को कह दिया कि मैं अभी शादी नहीं करूंगा। उस दिन के बाद आज 21 साल हो गए और सलमान ने आज तक शादी नहीं की है।
हालांकि सलमान खान के कई अफेयर्स रहे लेकिन उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया कि वह उस दिन किस से शादी करने जा रहे थे। -
ना तो सलमान खान और ना ही साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि आखिर कौन थी वह जो सलमान खान की दुल्हन बनने वाली थीं।
-
(All Photos: Salman Khan Fan Club Instagram) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karisma-kapoor-says-kiss-with-aamir-khan-in-raja-hindustani-was-gruelling-to-shoot/1385783/“>‘आसान नहीं था आमिर संग वह किसिंग सीन’, 24 साल बाद करिश्मा कपूर ने बयां किए तब के हालात
