-

सलमान खान (Salman Khan) आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उनके नाम से ही फिल्में 200-300 करोड़ का बिजनेस कर लेती हैं। सलमान इस वक्त मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी माने जाते हैं। आज सलमान की एक-एक अदा पर लाखों लड़कियां अपना दिल हार बैठती हैं। हालांकि सलमान खान को अपनी बॉडी के कारण शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है। सलमान जब बॉलीवुड में आए थे तब वह काफी दुबले पतले थे।
-
सलमान ने यूं तो बीवी हो तो ऐसा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म थी मैंने प्यार किया।
-
फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी गजब के हिट हुए थे।
-
मैंने प्यार किया में एक गाना था- दिल दिवाना बिन सजना के माने ना..। इस गाने में सलमान खान और भाग्यश्री थे।
-
गाने की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ था कि सलमान खान को डायरेक्टर ने लड़कियों वाली सात लेगिंग्स पहना दी।
-
दरअसल गाना ऊटी में खुली जगह पर शूट हो रहा था। शूटिंग के वक्त हवा भी तेज चल रही थी। हवा के कारण सलमान खान की पैंट उनके शरीर से चिपक रही थी जिसके चलते उनकी पतली टांगें दिख रही थीं। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने सुना कि कुछ लोग सेट पर सलमान की पतली टांगों का मजाक भी उड़ा रहे हैं।
-
सलमान की पतली टांगें ना दिखें इस कारण उन्हें डायरेक्टर ने पैंट के अंदर लड़कियों वाली लेगिंग्स पहनने का सुझाव दिया। आखिरकार एक के बाद एक सात लेगिंग्स पहने के बाद सलमान ने वो गाना शूट किया था।