-
Kareena Kapoor and Raj Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की अपनी बहन करिश्मा कपूर से बेहद खास बॉडिंग रही है। करीना बचपन में करिश्मा की स्टाइल, ड्रेसिंग और एक्टिंग को कॉपी करती थीं, लेकिन एक बात उन्हें करिश्मा कपूर से जुड़ी अच्छी नहीं लगती थी। करीना को अपने दादा राज कपूर से भी हमेशा एक शिकायत रहती थी। क्या थी ये शिकायत, आइए आपको बताएं। (Photo: Karishma Kapoor/ Instagram)
-
करीना कपूर खान के भले ही आज अनगिनत दीवाने हैं, लेकिन एक समय वह अपनी बहन की दीवानी हुआ करती थीं। ये बात खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी। (Photo: Karishma Kapoor/ Instagram)
-
करीना कपूर को हमेशा अपने दादा जी से एक शिकायत रही थी। करीना ने टॉक शो ‘रॉन्देवू विथ सिमि ग्रेवाल’में बताया था की उनके दादा करिश्मा से ज्यादा प्यार करते थे।(Photo: Karishma Kapoor/ Instagram)
-
इसके पीछे करीना ने वजह बताई थी कि, करिश्मा और राज कपूर की आंखों का रंग नीला था और यही वजह थी कि दादा जी का करिश्मा से खास लगाव था।(Photo: Karishma Kapoor/ Instagram)
-
करीना ने इंटरव्यू में कहा कि, दादा जी उसके लिए तमाम गिफ्ट भेजा करते थे। करिश्मा को आम बहुत पंसद था और उसके लिए कमरा भर के आम आता था।(Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram)
-
करीना ने बताया था कि आम वाले कमरे में केवल करिश्मा ही जा सकती थी, उसमें से उन्हें कभी भी कुछ नहीं मिलता था। करिश्मा और दादा के बीच का ये प्यार उन्हें कई बार मायूस कर देता था। (Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram)